Advertisement
डीवीसी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : उमेश
संयुक्त विस्थापित व प्रभावित मोरचा की बैठक जयनगर. संयुक्त विस्थापित व प्रभावित मोरचा केटीपीएस की बैठक शुक्रवार को फोरलेन स्थित जय माता दी होटल में हुई. अध्यक्षता कौलेश्वर सिंह व संचालन पूर्व उप मुखिया शिव कुमार यादव ने किया. मौके पर मोरचा के युवा नेता उमेश यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने शिलान्यास के […]
संयुक्त विस्थापित व प्रभावित मोरचा की बैठक
जयनगर. संयुक्त विस्थापित व प्रभावित मोरचा केटीपीएस की बैठक शुक्रवार को फोरलेन स्थित जय माता दी होटल में हुई. अध्यक्षता कौलेश्वर सिंह व संचालन पूर्व उप मुखिया शिव कुमार यादव ने किया. मौके पर मोरचा के युवा नेता उमेश यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने शिलान्यास के समय जितने भी वायदे किये है, उसमें एक भी पूरा नहीं हो पाया, बल्कि सभी वायदे वायदे ही रह गये. आज भी विस्थापित प्रभावित नौजवान रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं और बगल के बांझेडीह प्लांट में बाहर के लोग काम कर रहे हैं.
काफी संघर्ष के बाद कुछ लोगों को काम पर लगाया भी गया, तो उन्हें उचित पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है. वर्ष 2008 में पारित हुई झारखंड सरकार की आरएनआर पॉलिसी की सुविधाएं आज तक लागू नहीं हुई है. उन्हीं सवालों को लेकर 18 अक्तूबर को शाम चार बजे फोरलेन में मशाल जुलूस निकाला जायेगा तथा आमसभा होगी. इसकी तैयारी को लेकर मोरचा की अगली बैठक 17 अक्तूबर को फोरलेन चौक पर होगी. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव भाग लेंगे. अरुण कुमार यादव ने कहा कि आइटीआइ, स्कूल, पार्क, स्टेडियम, अस्पताल तो सपना बन कर रह गया. यहां तो विस्थापितों रोजी रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर के आंदोलन की सफलता के लिए विधायक प्रो जानकी यादव 15 व 16 अक्तूबर को विस्थापित गांवों का भ्रमण करेंगे.
बैठक को पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, दामोदर यादव, जयचंद दास, कन्हाय यादव, राजन यादव, विनित यादव, वार्ड सदस्य उमेश यादव, भोला साव, प्रेम यादव ने भी संबोधित करते हुए विस्थापित ग्रामीणों से आंदोलन में भाग लेने की अपील की है. मौके पर बैजू यादव, हीरामण रविदास, कृष्णा मंडल, राजू यादव, राजेश यादव, अनिल शर्मा, अशोक दास, आदर्श कुमार, सुधीर शरण, सिकेंद्र यादव, अजय यादव, पप्पू साव, तिलक यादव, मुकेश कुमार, सुरेंद्र यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement