Advertisement
घटना निंदनीय, उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए : सांसद
कवि के परिजनों से मिले सांसद जयंत सिन्हा देर होने की वजह से अज्जू सिंह से नहीं मिल पाये, डीसी व एसपी से ली मामले की जानकारी कोडरमा बाजार/चंदवारा : आरएसएस कार्यकर्ता सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंदवारा के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की मौत का मामला शांत होते नजर नहीं आ […]
कवि के परिजनों से मिले सांसद जयंत सिन्हा
देर होने की वजह से अज्जू सिंह से नहीं मिल पाये, डीसी व एसपी से ली मामले की जानकारी
कोडरमा बाजार/चंदवारा : आरएसएस कार्यकर्ता सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंदवारा के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की मौत का मामला शांत होते नजर नहीं आ रहा है. रिम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कवि की मौत का कारण शरीर में कई जगह चोट के निशान पाये जाने की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद भाजपा नेता एक बार फिर खुल कर सामने आ गये हैं.
केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सह हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा सोमवार शाम को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए चंदवारा पहुंचे. श्री सिन्हा ने पहले चंदवारा के घोरवाटांड़ में मृतक कवि कुमार की मां आशा देवी व अन्य परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स दिलाते हुए हुए इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.
मंत्री ने कहा कि घटना पूरी तरह निंदनीय है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. इसके बाद जयंत सिन्हा कोडरमा मंडल कारा में बंद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह से मुलाकात करने के लिए कोडरमा रवाना हो गये, पर रास्ते में देर होने की वजह से जेल मैन्युल के अनुसार वे अज्जू सिंह से मुलाकात नहीं कर सके. अज्जू सिंह आचार्य की मौत के बाद हुए रोड जाम, आगजनी के मामले में जेल में बंद हैं. इससे पूर्व चाराडीह के पास भाजपा नेताओं ने श्री सिन्हा का स्वागत किया. मौके पर गोपाल कुमार गुतुल, दामोदर कुमार, विनोद साव, सुजीत सिन्हा, सचिन कुमार मौजूद थे. शाम करीब सात बजे स्थानीय परिसदर में केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार के साथ बैठक की.
बैठक में आचार्य की हत्या व इसके बाद हुए विवाद को लेकर जानकारी ली गयी. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.
मौके पर बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, सांसद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश, सुरेंद्र सोनी, कोडरमा भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह कपूर, ज्ञान प्रकाश मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement