7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

झुमरीतिलैया : असनाबाद स्थित श्री राणी सती मंदिर में गुरुवार को चार दिवसीय भादो महोत्सव का समापन हुआ. सुबह मंगला आरती के साथ शुरू कार्यक्रम अपराह्न तक चलता रहा. श्री राणी सती भक्त समिति व श्री राणी सती मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर परिसर को सजाया गया था. वहीं सवा मणि छप्पन भोग खीर […]

झुमरीतिलैया : असनाबाद स्थित श्री राणी सती मंदिर में गुरुवार को चार दिवसीय भादो महोत्सव का समापन हुआ. सुबह मंगला आरती के साथ शुरू कार्यक्रम अपराह्न तक चलता रहा. श्री राणी सती भक्त समिति व श्री राणी सती मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर परिसर को सजाया गया था.
वहीं सवा मणि छप्पन भोग खीर पुरी का प्रसाद वितरण किया गया. बुधवार की रात मंदिर परिसर में दिल्ली से आये मयंक अग्रवाल व स्थानीय कलाकार प्रदीप कंदोई, बिनोद चोरसिया, बबलू सिंह, नवीन सिन्हा, गिरधारी सोमानी सहित कई श्रद्धालु भक्तों ने विभिन्न देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को रात भर झुमाया.
सवा पांच घंटे तक अखंड ज्योत के साथ चले कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, प्रदीप केडिया, अनिल अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रश्मि लड्ढा, नीतू चौधरी, प्रीति केडिया, पियूष शर्मा, शुभम चौधरी, सुशील शर्मा, सुशील दारूका समेत कई श्रद्धालु भक्त झूमते रहें. मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि श्री भादो अमावस्या के सफल आयोजन में विभिन्न धार्मिक संगठनों व कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन से जहां भक्ति की अलख दिखती है.
वहीं गायकों की प्रतिभा भी उभर कर सामने आ रही है. चार दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संरक्षक अनूप खाटूवाला, कार्यक्रम संयोजक अशोक पिलानियां, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री हनुमान संकीर्तन मंडल, श्री मारवाड़ी युवा मंच व अन्य संगठनों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विपुल चौधरी, आशीष केडिया, हिमांशु केडिया, आयुष पोद्दार, शैलेश दारूका, नीलेश अग्रवाल, अरविंद चौधरी, संदीप संघई, संदीप हिसारिया, गोपाल चौधरी, सुनील लोहिया, सुनील गुटगुटिया, संजय नारडी, मुकेश सुरेका समेत अग्रवाल समाज, जैन समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, माहुरी समाज के अलावा दादी भक्त उपस्थित थे. दूसरी ओर गुरुवार को झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच के दादी भक्तों के निवास स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की गयी. संगीतयम भजनों का कार्यक्रम मंगला पाठ किया गया. जबकि राम-जानकी अपार्टमेंट में बिनोद बजाज के निवास स्थल पर भी विभिन्न कार्यक्रम हुआ. यहां पर धनबाद से आये कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झुमाया.
मां काली तारा की हुई पूजा
सतगावां. शाम्भवी आश्रम उप केंद्र मरचोई में भादो अमावस्या पर विधि-विधान से मां काली तारा की पूजा महामंत्र जय जय काली मइया जय, जय जय तारा मइया जय का बारह घंटे के जाप किया गया. मौके पर जटाधारी पांडेय, बबलू चंचल, राजा बाबू, संतोष कुमार, विपिन कुमार, दिवाकर सिंह, प्रणव मुरारी, सुरेंद्र सिंह, सूचित कुमार, अमरेश प्रसाद, पंकज कुमार एव शाम्भवी शिष्य
उपस्थित थे.
पूजा-अर्चना से शुद्ध होता है वातावरण : अन्नपूर्णा
झुमरीतिलैया. स्थानीय समांतो काली मंदिर में गुरुवार को भादो अमावस्या पर मां काली महिला समिति द्वारा पूजा, आरती व भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मां काली को भोग लगाया. उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना से वातावरण शुद्ध होता है.
मां काली आप सभी को सुख शांति व समृद्धि दे. मौके पर समिति की अध्यक्ष सरोजनी देवी, उपाध्यक्ष हेमा ओझा, कोषाध्यक्ष डाॅ बी रानी, सुनीता लाल, पूनम सेठ, मिनाक्षी कुमारी, किरण देवी, मंजु देवी, विद्या देवी, पुष्पा सिंह, प्रतिमा सिंह, जसवीर कालरा, आशा वर्णवाल, मीना देवी, भारती देवी, रूविता सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें