Advertisement
नहीं आये उपाध्यक्ष, बहाली स्थगित
नगर पंचायत कार्यालय में विभिन्न पदों पर होनी थी बहाली कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. मगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व 11 में से नौ वार्ड पार्षदों के नहीं आने के कारण बहाली को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया […]
नगर पंचायत कार्यालय में विभिन्न पदों पर होनी थी बहाली
कोडरमा बाजार : नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को विभिन्न पदों पर बहाली को लेकर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. मगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व 11 में से नौ वार्ड पार्षदों के नहीं आने के कारण बहाली को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया.
ज्ञात हो कि नगर पंचायत कार्यालय में चालक, नाइट गार्ड, अंकेक्षक, कर संग्रह, बिजली मिस्त्री, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर बहाली होनी थी. इसको लेकर बुधवार को कई अभ्यर्थी भी पहुंचे थे.
मगर उपाध्यक्ष व कई वार्ड पार्षदों के नहीं आने से बहाली स्थगित कर दी गयी. बहाली प्रक्रिया में अध्यक्ष हाजी मो शब्बन के अलावा वार्ड पर्षद जाहिद हुसैन व शाहिना परवीन ही पहुंचे थे. वार्ड पार्षद रूप नारायण पांडेय, अशोक यादव, अशोक प्रसाद यादव, सुनीता कुमारी, नारायण यादव, अमित अनुराग, रेखा देवी आदि बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. इस कारण बहाली प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement