15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस को लेकर हुई बैठक

उपायुक्त ने दिये निर्देश कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त श्री बेसरा ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि भारत सरकार द्वारा कृमि संक्रमण से बच्चों […]

उपायुक्त ने दिये निर्देश
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त श्री बेसरा ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि भारत सरकार द्वारा कृमि संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया जाना है.
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य कृमि संक्रमण की जानकारी एवं कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि नियंत्रण के दवाई दी जानी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा द्वारा बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले के सभी विद्यालयों में नौ अगस्त को प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक का प्रशिक्षण सभी प्रखंड तथा झुमरीतिलैया, जयनगर, मरकच्चो एवं सतगांवा में किया गया है.
इसमें शिक्षकों को एलबेन्डाजोल टेबलेट के साथ प्रचार प्रसार सामग्री दी जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस द्वारा सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम के उपरांत 10 अगस्त एवं 17 अगस्त को इसका प्रतिवेदन संबंधित बीआरसी में जमा करें. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जानकारी दी कि इस वर्ष सभी निजी विद्यालयों में भी कार्यक्रम चलाया जाना है ऐसी स्थिति में ऐसे सभी विद्यालयों में एलबेन्डाजोल टेबलेट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से प्राप्त कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि सैनिक स्कूल, डीएवी एवं अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों में भी दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स द्वारा जानकारी दी गयी कि 1-6 वर्ष के आंगनबाड़ी के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने की तैयारी कर ली गयी है. सभी सीसीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सक्रिय सहभागिता के लिए अलग से निर्देशित किया गया है.
डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अगर इस कार्यक्रम में किसी प्रकार के चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं क्षेत्र के एएनएम से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय टीम का भी गठन किया गया है.
उदघाटन 10 को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में : इसके लिए पूरे जिले में कुल 272252 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा-131262, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर-60466, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो-52364 एवं सतगांवा को 28160 का लक्ष्य है.
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि शतप्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक एलबेन्डाजोल टेबलेट खिलाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि बच्चों को कृमि से मुक्त किया जा सके एवं स्वास्थ्य समाज के निर्माण में सहायक हो. जिला स्तरीय कार्यक्रम का उदघाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10 अगस्त को 11.30 बजे उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा करेंगे. बैठक में उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा डॉ ए के मंडल, डॉ चन्द्रमोहन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, पवन कुमार, रूपलाल गोप, सतीश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें