Advertisement
कुएं से मिला महिला और बच्ची का शव
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के सोनेडीह डेबवा गांव के पास दोहरवा स्थित कुंए से सोमवार को पुलिस ने एक महिला व बच्ची का शव बरामद किया. मृतका की पहचान सोनेडीह डेबवा निवासी परमेश्वर राणा की पत्नी नीतू देवी व उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने जब बच्ची […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के सोनेडीह डेबवा गांव के पास दोहरवा स्थित कुंए से सोमवार को पुलिस ने एक महिला व बच्ची का शव बरामद किया. मृतका की पहचान सोनेडीह डेबवा निवासी परमेश्वर राणा की पत्नी नीतू देवी व उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में की गयी है.
ग्रामीणों ने जब बच्ची के शव को देखा तो इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को दी. इसी दौरान ग्रामीणों को पता चला की गांव के ही परमेश्वर राणा की पत्नी अपने बेटी के साथ सुबह में घर से निकली थी, जो घर लौट कर नहीं आयी है. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं से बच्ची के शव को बाहर निकाला. इसी दौरान कुएं में महिला का शव भी दिखा. उसे भी बाहर निकाला गया. वहीं मृतका का पति परमेश्वर राणा अपने बड़े भाई कैलाश राणा के साथ गुजरात के जामनगर में मजदूरी करता है. उसे घटना की सूचना ग्रामीणों ने दे दी है.
मृतका के मायकेवाले ने कहा, 10 हजार रुपये की मांग की गयी थी : घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायकेवाले भी पहुंचे. मृतका के भाई अनिल कुमार राणा (चलकूसा थाना क्षेत्र के सूदन निवासी) ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या दहेज को लेकर की गयी है.
उसने कहा कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2014 में हुईं थी. उसके कुछ दिन के बाद से ही ससुरालवाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पूर्व भी 10,000 रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताडित किया गया था. उन्होंने आशंका जतायी है की दहेज के लिए ही उनकी हत्या की गयी है. घटना के बाद घर की महिलाएं फरार हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement