कोडरमा : 13वें नेशनल साइबर ओलिंपियाड-2013 में सैनिक स्कूल तिलैया का जलवा रहा है. यहां के तीन कैडेट गौरव कुमार (वैशाली हाउस), अमित कुमार (पाटलिपुत्र हाउस) व हर्षवर्धन (विक्रम हाउस) ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. वर्ग 10 के छात्रों के लिए इसका आयोजन साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से किया गया था.
गुरुवार की सुबह स्पेशल एसेंबली में प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने तीनों कैडेटों को फाउंडेशन से प्राप्त मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. प्राचार्य ने कहा कि इस सफलता से यह प्रमाणित होता है कि कैडेटों के भीतर प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है समय-समय पर इसे निखारते रहने की. उन्होंने कैडेटों को बधाई दी.
वहीं रजिस्ट्रार ले कर्नल एके रजक, प्रधानाध्यापक स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर व मास्टर कविता प्रकाश ने भी कैडेटों को बधाई दी. वहीं प्राचार्य कर्नल भट्ट ने ओलिंपियाड के प्रभारी मनोरंजन पाठक को भी फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र दिया.