चंदवारा : प्रखंड कार्यालय में भाजपा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अज्जू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 दिसंबर को नरेंद्र मोदी के विजय संकल्प रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने स्वयं दीवारों पर पोस्टर चिपकाया व निबंधन पत्र बांटे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी और बरही विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रांची जायेंगे. बैठक में अशोक सिंह कपूर, चंद्रभूषण साव, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे.
राजनीति में आयेगा बदलाव (अमित) गरायडीह विद्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक श्यामलाल गिरी की अध्यक्षता मे हुई. संचालन विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र शर्मा ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद झारखंड की राजनीति में बदलाव आयेगा. इस मौके पर जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार, बैजनाथ रविदास, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.
हवन आज : झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मंगलवार को भाजपा की ओर से हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को रांची में होनेवाले कार्यक्रम को लेकर हवन किया जायेगा.
भाजपा नेता ने किया गांवों का दौरा : मरकच्चो. प्रखंड के देवीपुर, मुर्कमनाय, नावाडीह, दरदाही, विचरिया, मरकच्चो, दशारो, जामू, सिमरिया आदि गांवों का भाजपा नेता विजय साव ने दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों के बीच नमो की रैली को लेकर आमंत्रण पत्र बांटे. साथ ही 29 दिसंबर को रांची रैली में शामिल होने की अपील की. उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, महेंद्र सिंह, प्रकाश पोद्दार, निरंजन पांडेय आदि थे.
ndh]�%s-� � no’> मुस्कान, द्वितीय पलक व तृतीय अयान कासी,, बॉल आन स्टिक रेस में प्रथम यश सिंह, द्वितीय शोर्या कुमार, तृतीय निखिल सिंह, वर्णमाला दौड़ में प्रथम पीयूष, द्वितीय नंदिनी, तृतीय सुरजीत, बाधा दौड़ में प्रथम मुकुंद, द्वितीय मासूमा, तृतीय गुरलीन रहे. विजेताओं को मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक अमित यादव ने मेडल पहना कर सम्मानित किया.