Advertisement
जंगली सूअर के हमले में चार लोग हुए घायल
कोडरमा बाजार : जंगली सूअर के हमले से जयनगर व मरकच्चो थाना क्षेत्र में चार लोग घायल हो गये. घायलों में मरकच्चो के दशारो निवासी शंभु मांझी (पिता- रामा मांझी) की स्थिति गंभीर है. सूअर ने उनके हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं दशारो के ही बाबूलाल यादव को भी सूअर ने हमला […]
कोडरमा बाजार : जंगली सूअर के हमले से जयनगर व मरकच्चो थाना क्षेत्र में चार लोग घायल हो गये. घायलों में मरकच्चो के दशारो निवासी शंभु मांझी (पिता- रामा मांझी) की स्थिति गंभीर है. सूअर ने उनके हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं दशारो के ही बाबूलाल यादव को भी सूअर ने हमला कर घायल कर दिया.
बताया जाता है कि दोनों खेत से लौट रहे थे, इस दौरान सूअर ने हमला कर दिया. दूसरी ओर जयनगर थाना क्षेत्र के कटिया परसाबाद निवासी मनोज कुमार ठाकुर (पिता- नागेश्वर ठाकुर), किशुन महतो (पिता- स्व बाजो महतो) दोनो खेत में गेहूं की सिंचाई के लिए जा रहे थे.
इस दौरान समीप के जंगल से आये सूअर उन दोनों पर अचानक हमला कर दिया. सभी घायलों को इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर जयनगर प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य मुनिया देवी घायलों का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement