27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 करोड़ रुपये की योजनाएं पारित

जिला योजना समिति की बैठक. कृषि मंत्री ने कई योजनाओं की जांच के दिये निर्देश वित्तीय वर्ष 2016 -17 के लिए 42 करोड़ की 719 योजनाओं को पारित किया गया. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के लंबित 493 तथा आगामी वित्तीय वर्ष की 226 योजनाएं शामिल हैं. कोडरमा बाजार : जिला योजना समिति की पहली बैठक […]

जिला योजना समिति की बैठक. कृषि मंत्री ने कई योजनाओं की जांच के दिये निर्देश
वित्तीय वर्ष 2016 -17 के लिए 42 करोड़ की 719 योजनाओं को पारित किया गया. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के लंबित 493 तथा आगामी वित्तीय वर्ष की 226 योजनाएं शामिल हैं.
कोडरमा बाजार : जिला योजना समिति की पहली बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित झारनेट में जिला के प्रभारी मंत्री सह राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय पर हुए अनुपालन की समीक्षा के बाद बारी-बारी से ऊर्जा, कृषि, शिक्षा, इंदिरा आवास, कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों से जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई.
साथ ही अनावध निधि व अन्य निधि से वित्तीय वर्ष 2016 -17 के लिए 42 करोड़ की 719 योजनाओं को पारित किया गया. इसमें चालू वित्तीय वर्ष के लंबित 493 तथा आगामी वित्तीय वर्ष की 226 योजनाएं शामिल है. ज्ञात हो कि चालू वित्तीय वर्ष में पारित योजनाओं में आवंटन के आभाव में योजनाएं पूर्ण नहीं की गयी थी. समीक्षा के दौरान कुछ विभागों के कार्यों की धीमी प्रगति देख कृषि मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. ग्रामीण विकास विभाग आरईओ से निर्मित कुछ योजनाओ में शिकायत आने पर जांच करने का निर्देश दिया गया.
पीएचइडी विभाग द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत बड़कीधमराय व परसबाद में निर्माणाधीन जल मीनार की जांच का भी आदेश देते हुए मंत्री ने हर हाल में गर्मी आने से पहले ख़राब पड़े चापानलों की युद्धस्तर से ठीक करने, लंबित ग्रामीण जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक मेंसदस्यों ने शिकायत की कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आउट सोर्सिंग कंपनी कैंडिड गार्ड सर्विस को गलत तरीके से चयन किया गया है. टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरती गयी है. इस पर डीसी को मामला जांच करने को कहा गया. बैठक के दौरान प्रभारी डीएसओऔर डीसीओ को कड़ी फटकार भी लगाई गयी.
छह उपसमिति बनायी गयी
योजना समिति की बैठक के दौरान प्रावधान अंतर्गत छह उपसमिति बनायी गयी. इसमें ग्रामीण विकास एवं कृषि कार्यक्रम उपसमिति में जिप सदस्य पवन सिंह, महादेव राम, अमृता सिंह, नगरीय विकास उपसमिति में पार्षद घनश्याम तुरी, सूर्य प्रताप, नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी,
लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण उपसमिति में जिप सदस्य राजकुमार यादव, निर्मला देवी, अमिता यादव, शांति प्रिया, संतोष यादव,हरिजन आदिवासी ओबीसी एवं महिला बाल विकास उपसमिति में शांति प्रिया, भुवनेश्वर राम, रेखा देवी, महादेव राम, घनश्याम तुरी, शिक्षा एवं रोजगार निर्माण उपसमिति में निर्मला देवी, संतोष यादव, अमृता सिंह, राजकुमार यादव, महादेव राम, सड़क परिवहन विकास उपसमिति में राजकुमार यादव, अमिता यादव, घनश्याम तुरी, सूर्य प्रताप, शांति प्रिया को शामिल किया गया गया है. वहीं सभी उपसमितियों में एक-एक क्षेत्र विशेषज्ञ को रखा गया.
मौके पर जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह, बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मला देवी, डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीएफओ एमके सिंह, डीएमओ राजेश लकड़ा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीओ शाहिद अहमद, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, सूर्य प्रताप, जिप सदस्य राज कुमार यादव, अमृता सिंह, अमिता यादव, रेखा देवी, शांति प्रिया, महादेव राम, पवन सिंह, भुवनेश्वर राम, कैलाश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधी संजीव समीर, लक्ष्मण यादव, घनश्याम तुरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें