7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता विफल, रेल चक्का जाम जारी

जयनगर : कंद्रपडीह विस्थापित विकास समिति द्वारा 18 फरवरी से शुरू किया गया रेल चक्का जाम आंदोलन वार्ता विफल होने के बाद शनिवार को भी जारी रहा. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता इंद्रदेव रविदास ने की. संचालन बबुन साव तथा मुकेश साव ने किया. सभा में विस्थापितों ने कहा कि शुक्रवार की शाम […]

जयनगर : कंद्रपडीह विस्थापित विकास समिति द्वारा 18 फरवरी से शुरू किया गया रेल चक्का जाम आंदोलन वार्ता विफल होने के बाद शनिवार को भी जारी रहा. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता इंद्रदेव रविदास ने की. संचालन बबुन साव तथा मुकेश साव ने किया. सभा में विस्थापितों ने कहा कि शुक्रवार की शाम डीवीसी प्रबंधन ने समिति को वार्ता के लिए बुलाया था.
वार्ता में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व उपाध्यक्ष निर्मला देवी भी थी. मगर 13 सूत्री मांगों में से एक पर भी सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल हो गयी. वक्ताओं ने कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं पूरी होगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
हिरोडीह में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी बगैर कोयला उतारे वापस लौट गयी : इधर, हिरोडीह में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी भी तीसरे दिन भी बगैर कोयला उतारे वापस लौट गयी. उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने कंद्रपडीह के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने, पेयजल आपर्ति, सिंचाई साधन, शौचालय निर्माण, महिलाओं का प्रशिक्षण व कुटीर उद्योग, गांव के स्कूल को गोद लेने, दक्षिणी टोला को जोड़ने के लिए पिछले दिन से बांझेडीह प्लांट जानेवाली रेललाइन को जाम कर कोयला ढुलाई को ठप कर रखा है.
सभा को उप प्रमुख बीरेंद्र यादव,पंसस बिंदवा देवी, समिति के संरक्षक राजू साव, अध्यक्ष संजय साव, उपाध्यक्ष राजकुमार साव, अजय यादव, मुकेश साव, सचिव अखल निरंजन साव, मोहनी देवी, यशोदा देवी, चिंता देवी, समरी देवी व मुन्ना यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर नागो साव, सहदेव साव, सोमर साव, अरुण साव, दीपक कुमार, अनिल गुप्ता, चंद्रबिंदु रानी, बसंती देवी, गौरा देवी, मालो देवी, ब्रह्मदेव शर्मा, राजकुमार मंडल, मेघनी देवी आदि मौजूद थे.
प्रावधान के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे : मुख्य अभियंता
कंद्रपडीह विकास समिति द्वारा ओवरब्रिज व फुट ओवरब्रिज की मांग को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को डीवीसी के मुख्य अभियंता मोहन झा अपने पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित ओवरब्रिज स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया.
उन्होंने ग्रामीणों से बात की. ग्रामीण रेलवे द्वारा बनाये गये नक्शे से अलग ओवरब्रिज व प्लांट जानेवाली लाइन पर कंद्रपडीह के निकट फाटक निर्माण की मांग कर रहे थे. गांव व स्कूल को गोद लेने की मांग भी उठी. सीओ बालेश्वर राम ने स्कूल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य अभियंता श्री झा ने कहा कि मैं यहां काम करने आया हूं, मगर मेरी भी कुछ सीमाएं हैं.
उन्होंने कहा कि विस्थापित प्रभावित गांवों का विकास किया जायेगा. मगर सुविधाएं प्रावधान के मुताबिक उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर डीजीएम मधुकर झा, एचआरहेड ओम प्रकाश, एसआइपी प्रबंधक वीके गुप्ता, विश्वमोहन गोस्वामी, एसके धारा, सीआइएसएफ कमांडेट डी डुंगडुंग, अग्नि शाखा के कमलेश कुमार, सीओ बालेश्वर राम, थाना प्रभारी हरिनंद सिंह, लक्ष्मण गोप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें