Advertisement
थाना प्रभारी समेत चार घायल
जयनगर : राशन कार्ड से वंचित लोगों ने मंगलवार को जयनगर मुख्य मार्ग को झंडाचौक के पास सुबह 10 बजे जाम कर दिया़ जाम का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र सिंह ने प्रशासन को काला झंडा दिखाया. प्रशासन द्वारा झंडा छीनने व श्री सिंह को गिरफ्तार करने के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया़ […]
जयनगर : राशन कार्ड से वंचित लोगों ने मंगलवार को जयनगर मुख्य मार्ग को झंडाचौक के पास सुबह 10 बजे जाम कर दिया़ जाम का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र सिंह ने प्रशासन को काला झंडा दिखाया.
प्रशासन द्वारा झंडा छीनने व श्री सिंह को गिरफ्तार करने के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया़ पथराव से बचने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा़ पथराव में थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, एएसआइ बिरसा उरांव व आरक्षी नरेश कुमार घायल हो गये़ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र सिंह भी घायल हो गये.
पुलिस अभिरक्षा में इलाज के बाद बुधवार को राजेंद्र सिंह को जेल भेज दिया गया़ वहीं इस रास्ते जा रहे मरकच्चो बीडीओ अरुण कुमार मुंडा के वाहन की चाभी ग्रामीणों ने छीन ली़ लाठी चार्ज के बाद भीड़ तितर-बीतर हो गयी और करीब दो बजे जाम हटा.
इस दौरान बीडीओ रुद्र प्रताप माइक से जाम हटाने की अपील करते रहे़ मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव व चंदवारा थाना प्रभारी वकार हुसैन जाम स्थल पर पहुंचे़ उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक कार्ड के लिए सभी का फाॅर्म भरा जायेगा और कार्ड बनेगा़ इस दौरान जाम में फंसी जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता को पुलिस ने दूसरे मार्ग से रवाना किया़
कार्ड का मामला काला झंडा तक पहुंचा
जाम के दौरान ग्रामीण नया राशन कार्ड बनाने, नहीं बनने तक राशन वितरण पर रोक लगाने तथा स्थानीय डीलर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे़ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया और झंडोत्तोलन के बाद ग्रामीणों को थाना आने को कहा, लेकिन ग्रामीण थाना नहीं पहुंचे़ पुन: 10.30 बजे मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ जाम की सूचना मिलने पर प्रमुख जयप्रकाश राम, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, बीडीओ रुद्र प्रताप व सीओ बालेश्वर राम वहां पहुंचे़
14 नामजद, एक को जेल : मामले में जयनगर थाना में भादवि की धारा 143,147, 323, 337, 353, 404, 504,120बी,124ए के तहत राजेंद्र सिंह के अलावा उदय सिंह, महेंद्र सिंह, सोनू गुप्ता, भूटक सिंह, महेश स्वर्णकार, रामप्रसाद सोनार, सलीम खान, एहतेशाम खान, सुधीर साव, मनवर खान, रामविलास पासवान, रफीक खान व जहरू सिंह समेत कुल 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है़ इसके अलावा अन्य 30-40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement