27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांट में काम ठप

मेंटेनेंस कंपनियों में कार्यरत मजदूर हड़ताल पर जयनगर : बांङोडीह पावर प्लांट में मेंटेनेंस कंपनियों में कार्यरत लगभग 250 मजदूर बेमियादी हड़ताल पर चले गये. सोमवार को विस्थापित मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने प्लांट के गेट नंबर एक के बाहर धरना दिया. हड़ताल के कारण प्लांट का कामकाज […]

मेंटेनेंस कंपनियों में कार्यरत मजदूर हड़ताल पर

जयनगर : बांङोडीह पावर प्लांट में मेंटेनेंस कंपनियों में कार्यरत लगभग 250 मजदूर बेमियादी हड़ताल पर चले गये. सोमवार को विस्थापित मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने प्लांट के गेट नंबर एक के बाहर धरना दिया. हड़ताल के कारण प्लांट का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया.

विस्थापित मजदूरों ने कहा कि मेंटेनेंस कंपनियों के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. हमें उचित हक और अधिकार नहीं दिया जा रहा है. कम मजदूरी में अधिक काम लिया जा रहा है.

आइटीआइ प्रशिक्षित मजदूरों को भी उचित मजदूरी नहीं मिल रही है. मजदूरों ने कहा कि यदि प्रबंधन ने बल पूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया, तो इसका जवाब दिया जायेगा. मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर राजकुमार साव, छोटू यादव, महेंद्र मोदी, विजय पासवान, अरविंद यादव, कन्हाय यादव, शंकर सुमन, दशरथ पासवान, दिलीप पासवान, रामचरित्र राणा आदि थे.

क्या हैं मांगें : पीएफ का लाभ देने, पे स्लिप देने, हाउस अलाउंस देने, उचित मजदूरी देने व सुरक्षा की व्यवस्था करने व डीवीसी कर्मियों की तरह सभी सुविधा व अवकाश देने की मांग शामिल है.

कई दलों ने की समर्थन की घोषणा : भाजपा, झाविमो, भाकपा व माले सहित कई दलों ने मजदूरों के समर्थन की घोषणा की है. कई दलों के लोग धरना में भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें