झुमरीतिलैया : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत मनरेगा कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर चले गये. नेतृत्व विजय कुमार राय कर रहे हैं.
हड़ताली कर्मियों ने कहा कि तीन दिन के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल में बीपीओ स्वाति वर्मा, कनीय अभियंता अजय यादव, सहायक अभियंता अशोक कुमार, राजू शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, गौरव कुमार, निर्मला कुमारी, रंजू कुमारी आदि शामिल हैं.
हड़ताली कर्मियों ने बैठक की (जयनगर) जयनगर प्रखंड में कार्यरत मनरेगा कर्मियों ने हड़ताल के दौरान बैठक की. अध्यक्षता रोजगार सेवक ठाकुर विक्रम सिंह व संचालन मंजरूल होदा अंसारी ने किया. कर्मचारी संघ के नेता शैलेंद्र सिन्हा ने कहा कि सरकार मनरेगा कर्मियों के साथ उपेक्षा की नीति अपना रही है.
जितना काम लिया जाता है, उस हिसाब से मानदेय नहीं मिलता. निर्णय लिया गया कि मांगें नहीं माने जाने पर 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. मौके पर बीपीओ राकेश रंजन, रोजगार सेवक महेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, विनोद यादव, लखपति दास, राजेंद्र कुमार राजू, रघुनाथ दास, चंदन पांडेय, सुधीर दास, समीर कुमार रवि आदि मौजूद थे.
क्या है मांगें : मनरेगा कर्मियों की सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित कर नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जाये, मानदेय विसंगति को समाप्त कर छठे वेतन आयोग के निर्देश के आलोक में मानदेय को वेतनमान में परिवर्तित कर ग्रेड पे के साथ साठ प्रतिशत का भुगतान किया जाये, सेवा शर्त नियमावली तैयार की जाये, ग्रामीण विकास विभाग की तमाम नियुक्तियों में पचास प्रतिशत सीधे आरक्षण दिया जाये, अकारण सेवा बरखास्तगी पर रोक लगाते हुए बरखास्तगी की जगह निलंबन का प्रावधान किया जाये.