Advertisement
11 मुखिया प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
जयनगर : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन 11 मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद कुल 165 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में. नामांकन वापसी के अंतिम दिन करियावां से चंदन मोदी, हिरोडीह से महेश रंजन, कटहाडीह से पूर्व मुखिया शबाना खातून, घरौंजा से देवनारायण यादव, रामप्रवेश यादव, योगियाटिल्हा से सुलोचना […]
जयनगर : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन 11 मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद कुल 165 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में. नामांकन वापसी के अंतिम दिन करियावां से चंदन मोदी, हिरोडीह से महेश रंजन, कटहाडीह से पूर्व मुखिया शबाना खातून, घरौंजा से देवनारायण यादव, रामप्रवेश यादव, योगियाटिल्हा से सुलोचना देवी, जयनगर पूर्वी से लाडली साहिबा, जयनगन पश्चिमी से सदानंद सिंह, राजेंद्र सिंह, सतडीहा से अजय सिंह ने नामांकन वापस लिया है.
इधर, हिरोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव, अर्जुन चौधरी,बैजनाथ यादव, रामदेव मोदी, अशोक यादव, जयनगर पश्चिमी से राजनारायण सिंह, बैजनाथ प्रसाद रजक, गोहाल से कुंती देवी, कंद्रपडीह से समरी देवी, हिरोडीह से पंसस प्रत्याशी सीता देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.
कोडरमा प्रखंड के छतरबर पंचायत से नौशाद आलम व शाहिन प्रवीण ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसके पूर्व भी करमा से शारदा देवी व पांडेयडीह से शबाना खातून ने नामांकन वापस लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement