Advertisement
जिला परिषद के लिए 14 नामांकन
पंचायत चुनाव : समर्थकों के साथ परचा भरने पहुंचे प्रत्याशी कोडरमा बाजार : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में बुधवार को जिला परिषद सदस्य के 14 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मुकुंद दास के समक्ष अपना नामांकन दर्ज करवाया. इसमें जयनगर नौ से मो हासिम, सरदार अहमद, इसलाम अंसारी, कोडरमा पांच […]
पंचायत चुनाव : समर्थकों के साथ परचा भरने पहुंचे प्रत्याशी
कोडरमा बाजार : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में बुधवार को जिला परिषद सदस्य के 14 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मुकुंद दास के समक्ष अपना नामांकन दर्ज करवाया. इसमें जयनगर नौ से मो हासिम, सरदार अहमद, इसलाम अंसारी, कोडरमा पांच से शारदा देवी, कंचन देवी, गुड़िया कुमारी, बेबी देवी, दुलारी देवी, जयनगर सेे नजमा खातून, चंदवारा से साबिया खान, जयनगर दस से प्रिया सिंह, अनिता राय, चंदवारा सात से श्यामदेव यादव व रवींद्र यादव के नाम शामिल हैं.
बुधवार को भी जुलूस की शक्ल में प्रत्याशी समाहरणालय में नामांकन करने पहुंचे. जिप प्रत्याशी शारदा देवी जुलूस की शक्ल में नामांकन करने समाहरणालय पहुंची. जुलूस में ईश्वरी राणा, महेश साव, कृष्णा साव, उमेश यादव, मो सलीम, मो फिराज, रानी देवी, किरण देवी, अनिता देवी, बुधन पंडित, महेश तुरी आदि मौजूद थे. इसके अलावा भी कई प्रत्याशी समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने पहुंचे थे.
आज आवंटित होंगे चुनाव चिह्न : प्रथम चरण के चुनाव में खड़े जिला परिषद व पंसस के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन गुरुवार को होगा. चुनाव चिह्न का आवंटन संबंधित निर्वाची पदाधिकारी करेंगे. वहीं प्रखंडों में मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे.
पंसस के 10 नामांकन वापस : जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रथम चरण के चुनाव में खड़े पंसस के दस उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है. इसमें मसनोडीह से अनिता कुमारी, मसमोहना से तारा देवी, ईटाय से रंधीर कुमार, मरचोई से गीता उपाध्याय,मनोज कुमार, खुटा से सिकंदर कुमार शशि, कोठियार से विमला देवी, अंबाबाद से दुलारी देवी, मरकच्चो दक्षिणी से सब्बीर आलम, चोपनाडीह पश्चिम से नारायण प्र यादव ने अपना नामांकन वापस लिया है. निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने उक्त जानकारी दी.
पंसस के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये
पंसस के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चयनित हुए हैं. इसमें मरकच्चो 13 सिमरिया से ज्योति दास, डोमचांच 21 फुलवरिया से रुकमणि देवी व डोमचांच पांच मसनोडीह से मीरा मेहता शामिल हैं.
जिला परिषद के छह प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया, मैदान में 39 प्रत्याशी
इधर, प्रथम चरण के नाम वापसी के अंतिम दिन तीन जिला परिषद के उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया. इसमें सतगावां से कमल किशोर दास, डोमचांच तीन से संजय कुमार उर्फ संजय साजन व लक्ष्मण मेहता के नाम शामिल हैं. इसके पूर्व तीन और प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया था.
इसमें सतगावां से श्वेता कुमारी, अशोक राजवंशी तथा डोमचांच तीन से निसार अहमद के नाम शामिल हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य पद के लिए सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो क्षेत्र से 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाया था. छह के नामांकन वापसी से अब मैदान में 39 प्रत्याशी बचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement