तितिरचांच मोड़ पर दो बाइक में टक्कर
चंदवारा : थाना क्षेत्र के तितिरचांच मोड़ पर बुधवार की शाम सात बजे दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में एक कृषक मित्र था.
घटना के बाद लोगों ने बरही के जिला परिषद सदस्य अर्जुन साव के नेतृत्व में रोड जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और लोगों को शांत कराने का प्रयास चल रहा था.
जानकारी के अनुसार राजकुमार प्रसाद (पिता सोहर प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी उरवां) मोटरसाइकिल एपी04के-5764 से अपने साथी रीत लाल कुशवाहा (निवासी उरवां) के साथ तिलैया डैम की ओर से आ रहा था. वहीं कृषक मित्र शहादत अंसारी (निवासी बेला उम्र 45 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल जेएच12डी-5992 से चंदवारा से बैंक में काम कर लौट रहे थे.
इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर तितिरचांच मोड़ के पास हो गयी. मौके पर ही राजकुमार प्रसाद व शहादत अंसारी की मौत हो गयी. घटनास्थल पर चंदवारा थाना प्रभारी रामबली राम तिलैया डैम ओपी प्रभारी अर्जुन सिंह सुंडी पहुंचे हुए थे.