कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत होनेवाले प्रथम चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. पहले चरण का चुनाव सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में होगा. इसके लिए 26 से 30 अक्तूबर तक नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा. 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. तीन व चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि है़ पांच नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. 22 नवंबर को सुबह सात बजे से तीन बजे शाम तक मतदान होगा. मतगणना छह दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी.
जिला परिषद के लिए निर्वाची पदाधिकारी होगे एसी
नामांकन को लेकर अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिला परिषद के उम्मीदवारों के नामांकन के लिए अपर समाहर्ता निर्वाची पदाधिकारी होंगे. पंसस पद के उम्मीदवार के लिए एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं मुखिया पद के प्रत्याशियों के लिए संबंधित प्रखंड के सीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे,जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ होंगे.