झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 भादोडीह निवासी अशोक साहू (पिता- नंद किशोर साहू ) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि सोमवार की सुबह उन्होंने अपने भाई को कमेटी का पैसा लाने भेजा था. तभी वार्ड नंबर एक नरेशनगर निवासी गोकुल कुमार व राजेश साहू(पिता नंद किशोर साहू), सुनील साहू (पिता- परमेश्वर साहू) व अन्य लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की.
पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 267/15 के तहत सुनील साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दूसरे पक्ष के भादोडीह निवासी ने भी इस मामले में थाना कांड संख्या 268/15 दर्ज कराया है. पुलिस ने इस कांड के आरोपी अशोक साव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.