7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनायें : डीएसइ

डोमचांच. सीएम उच्च विद्यालय डोमचांच में डीएसइ पुरेंद्र विक्रम शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिव शामिल हुए. बैठक के दौरान श्री शाही ने कहा कि बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करना है. उक्त शौचालय एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील हो पायेगा. जहां जमीन […]

डोमचांच. सीएम उच्च विद्यालय डोमचांच में डीएसइ पुरेंद्र विक्रम शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिव शामिल हुए. बैठक के दौरान श्री शाही ने कहा कि बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करना है. उक्त शौचालय एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील हो पायेगा. जहां जमीन का अभाव है, वहां विद्यालय के बगल में बनेगा. इस मौके पर एडीपीओ नलिनी रंजन, उज्ज्वल मिश्रा, बबलू कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबन राम, संतोष कुमार, बाल मुकुंद ब्रह्मचारी, उपेंद्र वर्मा, जितेंद्र, देवा दास, विपिन सिंह, अनिल यादव आदि मौजूद थे. बीआरसी में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई सतगावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. गोष्ठी में मुख्य रूप से डीएसइ पुरेंद्र विक्रम शाही मौजूद थे. गोष्ठी के दौरान विद्यालयवार शौचालय निर्माण व अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई. श्री शाही ने निर्देश दिया कि जहां शौचालय अपूर्ण है, वहां 18 जुलाई तक पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन मेन्यू के अनुसार हर हाल में गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन दे. शिक्षकों से कहा कि वे ससमय स्कूल पहुंचंे. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. इस मौके पर एपीओ युगल किशोर मेहता, बीपीओ उपेंद्र कुमार, पंकज मालाकार, राजेंद्र प्रसाद, जवाहर प्रसाद यादव, एकरामुल हक, सरयू महथा, सरोज कुमारी, विकास कुमार, शिवनाथ पासवान, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें