11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकूबाजी के विरोध में आटो का परिचालन ठप

6कोडपी2धरना पर बैठे आटो चालक. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चालकों ने दिया धरनाप्रतिनिधिझुमरीतिलैया. आटो चालक दिनेश यादव व नंदु यादव पर किये गये जानलेवा हमले में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में जिला ऑटो रिक्शा परिवहन संघ ने ऑटो परिचालन बंद कर पूर्णिमा टाकीज के पास स्थित ऑटो […]

6कोडपी2धरना पर बैठे आटो चालक. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चालकों ने दिया धरनाप्रतिनिधिझुमरीतिलैया. आटो चालक दिनेश यादव व नंदु यादव पर किये गये जानलेवा हमले में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में जिला ऑटो रिक्शा परिवहन संघ ने ऑटो परिचालन बंद कर पूर्णिमा टाकीज के पास स्थित ऑटो स्टैंड में धरना दिया. धरना को झारखंड टेंपो एसोसिएशन के अध्यक्ष सीताराम मोदी व अन्य पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया. धरना स्थल पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने संघ को आश्वस्त किया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र हो जायेगी. पुलिस प्रशासन इसके लिए प्रयासरत है. इधर, संघ ने निर्णय लिया है कि यदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई, तो जिला ऑटो रिक्शा परिवहन संघ व झारखंड टेंपो एसोसिएशन संयुक्त रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे. ऑटो परिचालन बंद कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. धरना में शिवशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, शंकर शर्मा, अनिल यादव, नवीन पांडेय, अजय, विजय शर्मा, सुरेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, हीरा सिंह, कारू साव, अनिल चंद्रवंशी, दिलीप सिंह, अरुण कुमार, उमेश साव, मो. समीम, शंभू यादव, बासु यादव, सुरेश यादव, सुरेंद्र साव, मो. कलीम, मो. सागिर, मो. इदरिश आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि बीते दिन दो रुपये किराया विवाद को लेकर कुछ युवकों ने ऑटो चालक को चाकू मार दिया था, जबकि ऑटो चालक को बचाने आये व्यक्ति के साथ भी मारपीट की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें