झुमरीतिलैया. तिलैया पुलिस ने सोमवार को एक 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति कही बाहर से आया था. वह रेलवे स्टेशन के समीप से एक रिक्शा चालक से हीरोडीह जाने कह कर रिक्शा पर बैठ गया. रिक्शा चालक को हीरोडीह कहां है.
इसकी जानकारी नहीं थी. वह उसको लेकर वीर कुंवर सिंह चौक से मोरियावां की ओर गया. जहां रास्ते में ही मोरियावां ओवरब्रिज के समीप वह शौचालय जाने कह कर रिक्शा रूकवाया. काफी देर तक उसके नहीं आने पर रिक्शा चालक उसे देखने गया, तो पाया कि उक्त व्यक्ति पानी में मुंह के बल गिरा पड़ा है. रिक्शा चालक ने उस पर उठाया, तो देखा उसकी मृत्यु हो गयी है. उसने तत्काल इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.