जयनगर : आइटीआइ प्रशिक्षित विस्थापित बेरोजगारों की बैठक उच्च विद्यालय सोनपुरा में हुई. अध्यक्षता भाजयुमो महामंत्री चंदन किशोर पांडेय ने की व संचालन शिव सागर ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आइटीआइ प्रशिक्षित को यदि बांझेडीह प्लांट में नौकरी नहीं दी गयी, तो अनशन किया जायेगा.
श्री पांडेय ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन बेरोजगारों को मजबूर न करे. अगली बैठक 13 मई को कंद्रपडीह में होगी. मौके पर बलराम राणा, राजेंद्र राणा, कन्हाय यादव, राजकुमार साव, छोटेलाल मंडल, जागेश्वर पंडित, सुरेंद्र यादव,रामेश्वर यादव आदि मौजूद थे.