कोडरमा बाजार : 25 अप्रैल से लापता पथलडीहा निवासी किशोर सिंह की 12 वर्षीय पुत्री जयनगर के सुगासांख में मिली. छात्रा रचना कुमारी उर्फ छोटी के जयनगर में होने की सूचना सुगासांख मध्य विद्यालय के शिक्षक जंग बहादुर सिंह ने उप प्रमुख विजय सिंह को दी. इसके बाद उप प्रमुख छात्रा के परिजनों के साथ सुगासांख गये व उसे लेकर आये.
उप प्रमुख ने बताया कि शिक्षक जंग बहादुर सिंह ने प्रभात खबर में बुधवार को लापता होने से संबंधित खबर पढ़ कर मुझे सूचना दी. इसके बाद उन्होंने छात्रा के परिजनों को यह बात बतायी. छात्रा को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा था. इसके बाद वह रोते हुए सुगासांख पहुंच गयी थी. वह दो दिन से एक बुजुर्ग महिला के साथ रह रही थी.