झुमरीतिलैया : भाजपा जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक सीडी बालिका मध्य विद्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश राम व संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण ने किया. बैठक के दौरान सात सितंबर को होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा की गयी.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, हजारीबाग के सांसद यशवंत सिन्हा, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बरही विधायक उमा शंकर अकेला आदि भाग लेंगे. बैठक में जिलाध्यक्ष प्रकाश राम के अलावा रामचंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी सिन्हा, बीरेंद्र सिंह, जय प्रकाश राम, केदारनाथ यादव, अशोक कुमार मेहता, राजकुमार यादव, मीडिया प्रभारी सुधीर यादव, विकास जैन, पोखराज राणा, महेंद्र यादव, नितेश चंद्रवंशी, विजय राम, विजय कुमार पंडित, राज किशोर शर्मा, बैजनाथ यादव, निशिकांत दीक्षित, ज्योति पहाड़ी, कमल शर्मा, केके भाटिया आदि मौजूद थे.