कोडरमा बाजार : आजसू पार्टी ने गुरुवार को शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस स्थानीय दुधीमाटी स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद दुधीमाटी से जनमार्च निकाला. यह कोडरमा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोडरमा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित कर अकाल से निबटने के लिए जिला प्रशासन उचित कदम उठाये. सभा के बाद उपायुक्त के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
इस अवसर पर अजीत वर्णवाल, प्रकाश कुमार, राजकुमार मेहता, विजय यादव, विकास कुमार, देवनंदन यादव, एसडी सिंह, अंबुज मोहन, चिंता देवी, प्रतिमा सिन्हा, शंभु कुमार आदि उपस्थित थे.