Advertisement
महाशिवरात्रि मेला आज से, तैयारी पूरी
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी पहाड़ में मंगलवार को दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पूरे ध्वजाधारी आश्रम को विद्युत सज्जा से सजाया व तोरणद्वार लगाये गये हैं. वहीं जगह-जगह विद्युत व्यवस्था व मंदिरों को सजाया गया है. मंगलवार को महाशिवरात्रि महोत्सव का उदघाटन विधायक डॉ नीरा यादव करेगी. […]
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी पहाड़ में मंगलवार को दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पूरे ध्वजाधारी आश्रम को विद्युत सज्जा से सजाया व तोरणद्वार लगाये गये हैं. वहीं जगह-जगह विद्युत व्यवस्था व मंदिरों को सजाया गया है.
मंगलवार को महाशिवरात्रि महोत्सव का उदघाटन विधायक डॉ नीरा यादव करेगी. जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त छवि रंजन, एसपी संगीता कुमारी विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे. मंगलवार शाम को अखंड हरिकीर्तन का उदघाटन डीएफओ (वन्य प्राणी आश्रयणी हजारीबाग) आरएन मिश्र करेंगे.
बुधवार को अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के साथ दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव संपन्न होगा. धाम के मुख्य महंथ श्रीश्री 108 श्री महंथ सुखदेव दास जी महाराज ने भक्तों से उक्त महोत्सव में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है. ध्वजाधारी धाम में दो दिवसीय मेले को आकर्षक बनाने के लिए मीना बाजार, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन झूला समेत कई दुकानें सज गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement