10कोडपी6विजेता टीम के खिलाड़ी को पुरस्कृत करते डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट चंदवारा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को कोडरमा व लातेहार के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार 135 रन बनाये. अविनाश कश्यप ने 60 व सौरभ शर्मा ने 11 रन का योगदान किया. कोडरमा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमोल कुमार बोधी ने तीन विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. विभु लोहानी ने 26 व अमित पाल ने 32 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच संटी सिंह चुने गये. अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत चंदवारा पुलिस लाइन में चार जिलों रामगढ़, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा की टीमों ने मैच खेला. इसमें से एक टीम को चुन कर बोकारो में होने वाली प्रतियोगिता में भेजना है. इसके लिए कोडरमा का चयन हुआ है. शनिवार को मैच के आयोजन के दौरान अतिथि के रूप में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने विजेता टीम को सम्मानित किया. मौके पर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप छाबड़ा, अध्यक्ष सुनील जैन, सीएम झा, अंपायर पंकज, हेमंत, संतोष, दिनेश आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कोडरमा ने लातेहार को हराया
10कोडपी6विजेता टीम के खिलाड़ी को पुरस्कृत करते डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट चंदवारा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को कोडरमा व लातेहार के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement