10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… प्रो जानकी बने विधायक, बधाइयों का लगा तांता

23 कोडपी 7. बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादवप्रतिनिधि, जयनगरबरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विधायक अमित कुमार यादव को हरा कर झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव बरकट्ठा के विधायक बने. उनकी जीत पर उनके दल के लोगों ने उन्हें बधाई दी है. संघर्षों को मिला मुकाम : प्रो जानकी यादवबरकट्ठा से अपनी जीत पर झाविमो […]

23 कोडपी 7. बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादवप्रतिनिधि, जयनगरबरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विधायक अमित कुमार यादव को हरा कर झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव बरकट्ठा के विधायक बने. उनकी जीत पर उनके दल के लोगों ने उन्हें बधाई दी है. संघर्षों को मिला मुकाम : प्रो जानकी यादवबरकट्ठा से अपनी जीत पर झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने कहा कि मतदाताओं ने इस क्षेत्र में संघर्ष को मुकाम दिया है. अब जन सवालों के लिए लड़ाई को और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बांझेडीह के विस्थापितों, प्रभावित परिवारों व उनका हक व अधिकार दिलाना तथा क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. अब यहां डीवीसी प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. जनता की जीत है : प्रमिलाझाविमो नेत्री प्रमिला वर्णवाल ने कहा कि मतदाताओं ने संघर्ष को तरजीह दी है. यह जीत जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के दोनों सीट से हार का मलाल है. मगर बरकट्ठा की जीत उस जख्म पर मरहम है. मतदाताओं के प्रति आभार : उमेशझावियुमो प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने 63, 336 वोट देने पर मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रो यादव का 27 वर्षों का संघर्ष काम आया. इसके लिए यहां के मतदाता बधाई के पात्र हैंं. अब विकास के अधूरे कार्य पूरे होंगे. इधर, जिप सदस्य चंदन देवी, प्रमुख संगीता देवी, तुलसी दास, उप मुखिया शिवकुमार यादव, अर्जुन सिंह, चिंतामणि यादव, महादेव यादव, पंसस अर्जुन चौधरी, अशोक यादव, दिनेश यादव, युवा नेता दामोदर यादव, गणेश यादव, अरुण कुमार यादव, विनोद यादव, राजू सिंह, मालती राणा, अरविंद यादव, सकलदेव सिंह, खूबलाल यादव, पवन यादव आदि ने भी उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें