6कोडपी8प्रतियोगिता के दौरान छात्राएं.झुमरीतिलैया. संत जोसेफ स्कूल में शनिवार को बालिका वर्ग के बीच थ्रो बॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें ब्लू जेट्स ग्रुप को प्रथम, गोल्डेन कलेडस ग्रुप को द्वितीय और ग्रीन एरॉज ग्रुप को तृतीय स्थान मिला. प्रतिभागियों में अदिति, निशु, इशिका, प्रियाणी, अनुष्का, सीमा, सुहानी, आर्ची व पूजा का प्रदर्शन सराहनीय रहा. हेड मास्टर एडरिन डेब्रेले ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर सामी डिक्रेज, अदिति कुमारी, रिचा कुमारी, गुलफशा प्रवीण, मैरी, रूबी, वंशिका, निशु, साक्षी साहा, प्रगति, तान्या, वर्षा आदि का योगदान रहा. इस मौके पर पिछले महीने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गयी. इनमें कुंदन, अभिजीत, हर्ष, सुभाशीष, अजय, दिव्यांशी, सुरेश, तान्या व अनुष्का को क्रमश: अपने-अपने वर्ग में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला.
BREAKING NEWS
संत जोसेफ में थ्रो बॉल प्रतियोगिता
6कोडपी8प्रतियोगिता के दौरान छात्राएं.झुमरीतिलैया. संत जोसेफ स्कूल में शनिवार को बालिका वर्ग के बीच थ्रो बॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें ब्लू जेट्स ग्रुप को प्रथम, गोल्डेन कलेडस ग्रुप को द्वितीय और ग्रीन एरॉज ग्रुप को तृतीय स्थान मिला. प्रतिभागियों में अदिति, निशु, इशिका, प्रियाणी, अनुष्का, सीमा, सुहानी, आर्ची व पूजा का प्रदर्शन सराहनीय रहा. हेड मास्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement