उत्पाद विभाग ने एमआरपी रेट पर शराब बेचने का लगाया था नोटिस, लेकिन
कोडरमा : जिले में शराब के धंधे पर उत्पाद विभाग का कानून चलना चाहिए, पर लगता है कि यहां किसी और का ‘राज’ है. उत्पाद विभाग डाल-डाल तो सिंडिकेट के लोग पात-पात चल रहे हैं. बात अवैध शराब के धंधे की हो या फिर मनमरजी कर अधिक दाम पर शराब और बियर बेचने की. उत्पाद विभाग की ओर से जिले के अधिकतर दुकानों के बाहर एमआरपी रेट पर शराब बेचने की नोटिस लगाया गया था.
इसमें आदेशानुसार उत्पाद विभाग भी लिखा है, पर सिंडिकेट और दुकानदारों ने अगले ही दिन नोटिस पर कालिख पोत दी. हालांकि, इस पर कालिख किसने पोती इससे हर दुकानदार बोलने से बच रहे हैं. शहर के अधिकतर शराब दुकानों के बाहर सोमवार को यही हाल दिखा.
उत्पाद विभाग को जिले में एमआरपी से अधिक दाम पर शराब और बियर बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. ज्यादा कीमत लेने के कारण कई बार ग्राहक और दुकानदारों के बीच झड़प भी हुई थी. ऐसे में विभाग ने इस पर शिकंजा कसने के लिए नोटिस लगाने का फंडा अपनाया था.