झुमरीतिलैया : केंद्र सरकार द्वारा पेश होनेवाले आम बजट 2014 से लोगों को सरकार से ढेर सारी आशाएं हैं. बजट के पहले ही लोगों ने अपनी बातों को वित्त मंत्री तक पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी न हो तथा मूल्य यथावत बना रहे. संतोष कुमार झा ने कहा कि कृषि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक निवेश की आवश्यकता है.
जीवन की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी वस्तुएं सस्ती होनी चाहिए. अजय कुमार झा ने कहा कि आम जनता के लिए संतुलित बजट होना चाहिए. साथ ही टैक्स स्लैब बढ़ना चाहिए. प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन रक्षक दवा सस्ती होनी चाहिए. निम्न मध्यम वर्ग को ध्यान में रख कर बजट बनाया जाये. डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आयकर में राहत मिले तथा मुद्रा स्फीति की दर में कमी हो, ताकि सरकार की साख बची रहे.