कोडरमा बाजार : मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संवाद किया. स्थानीय दुर्गा मंडप परिसर में वाहन पर लगे एलइडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण हुआ. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव पत्र के माध्यम से पीएम से मन की बात व अन्य बहुमूल्य सुझावों को पेटी में रखा.
Advertisement
पीएम के संदेशों को लोगों तक पहुंचाएं : नीरा यादव
कोडरमा बाजार : मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संवाद किया. स्थानीय दुर्गा मंडप परिसर में वाहन पर लगे एलइडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण हुआ. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा […]
कार्यक्रम के उपरांत मंत्री डॉ यादव ने कहा कि पीएम के इस कार्यक्रम को आज देश भर में प्रसारित किया गया. कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने पीएम के संवाद से मार्गदर्शन प्राप्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ नरेश पंडित, बीरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, दिनेश सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, जूही दास गुप्ता, अजय पांडेय, चंद्रशेखर जोशी, मिथिलेश सिंह, विनोद यादव, सुजीत यादव, विशाल भदानी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सहदेव यादव, प्रो. राजेश सिंह, दीप नारायण सिंह, महादेव यादव, सरोज देवी, सीमा विश्वकर्मा, गुलाब देवी, मनोहर यादव, पवन पांडेय, आनंद सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय निषाद, विश्वनाथ सिंह समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement