27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : झारखंड की यह कैसी शिक्षा, पारा शिक्षक मांगें भिक्षा

कोडरमा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पारा शिक्षकों का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आठवें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य विजय कुमार पांडेय ने की. कार्यक्रम के बाद कोडरमा बाजार में रैली निकाल भिक्षाटन किया गया. इस दौरान पारा शिक्षक […]

कोडरमा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पारा शिक्षकों का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम समाहरणालय परिसर में आठवें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य विजय कुमार पांडेय ने की. कार्यक्रम के बाद कोडरमा बाजार में रैली निकाल भिक्षाटन किया गया.
इस दौरान पारा शिक्षक झारखंड की है यह कैसी शिक्षा, पारा शिक्षक मांगें भिक्षा आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ कर हमारी मांगों पर विचार करे, अन्यथा पारा शिक्षक भी ठान लिये है कि अगर सरकार से सम्मान नहीं मिला, तो इस अपमान का बदला जरूर लेंगे. विजय पांडेय ने बताया कि रांची के होटवार जेल से रिहा होनेवाले कोडरमा जिले के पारा शिक्षकों का बुधवार को चंदवारा में स्वागत किया जायेगा.
इसके बाद रैली के माध्यम से समाहरणालय स्थित घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम स्थल पर एक सभा कर इन लोगों को उनके घरों तक सम्मान के साथ पहुंचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि भिक्षाटन से प्राप्त राशि 501 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जायेगी.
मौके पर सुभाष सिंह, वशिष्ठ पांडेय, बिहारी यादव, मनोज यादव, राम शरण यादव, सकलदेव राम, सुरेश यादव, अमित कुमार, विजय यादव, द्वारिका यादव, सलीम अंसारी, कपिल देव सिंह, विजय यादव, चंदा देवी, मंगला कुमारी, उषा कुमारी, प्रेम कुमारी, सुनीता कुमारी, माहेश्वरी कुमारी व अन्य मौजूद थे. इधर, घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग जायज है. शिक्षकों की मांग सरकार को मान लेनी चाहिए. गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें