11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति

कोडरमा बाजार : झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा करती है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान […]

कोडरमा बाजार : झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा करती है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.
गरीब, किसान और मजदूर परेशान हैं. अच्छे दिन का सपना दिखाने वालों की पोल खुल चुकी है. राज्य की जनता वर्तमान सरकार के एक-एक कार्य का हिसाब आने वाले दिनों में लेगी. इस वर्ष पूरे राज्य में मानसून की बेरुखी के कारण पर्याप्त वर्षा नहीं हुई, जिसके कारण किसानों को काफी क्षति पहुंची है. किसान आर्थिक रूप से टूट चुके हैं. यदि यही हाल रहा तो रबी फसल की भी बुआई नहीं हो पायेगी.
समुचित खेती नहीं होने से किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने पूरे राज्य को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. विशिष्ट अतिथि प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष अवधेश पाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों और शोषितों की नहीं, बल्कि कारपोरेट घरानों की है.
इस सरकार के रहते गरीबों का भला नहीं हो सकता है. जनता भी अब समझ चुकी है. आनेवाले समय में जनता इसका ठोस जवाब देगी. धरना को जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, प्रवक्ता सुदर्शन यादव ,नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, संतोष यादव, चंद्रदेव यादव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
छह सूत्री मांग पत्र सौंपा : धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इसमें राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, किसानों की फसल बीमा की राशि का शीघ्र भुगतान करने, किसानों का ऋण माफ करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसानों को सही समय पर खाद व बीज उपलब्ध कराने, मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने की मांग शामिल है. मौके पर बहादुर प्रसाद यादव, जय शंकर प्रसाद, रामबालक चौधरी, घनश्याम तुरी, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, छोटू यादव, मंजूर अंसारी, राजकुमार यादव, भीम यादव, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें