17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से एक बच्चे की मौत

मरकच्चो : जिले में मंगलवार की दोपहर अचानक ने मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बूंदा बांदी शुरू हुई. इसी दौरान मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह पंचायत स्थित ग्राम गगरेसिंघा में हुई वज्रपात की घटना में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल […]

मरकच्चो : जिले में मंगलवार की दोपहर अचानक ने मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बूंदा बांदी शुरू हुई. इसी दौरान मरकच्चो थाना क्षेत्र के कादोडीह पंचायत स्थित ग्राम गगरेसिंघा में हुई वज्रपात की घटना में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान सुरेश साव के पुत्र शिवम साव (10 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में कुंदन साव (12 वर्ष), पिता- चंद्रिका साव, प्रियांशु सिन्हा (11 वर्ष), पिता- सुनील सिन्हा, सागर सिन्हा (11 वर्ष), पिता- अजय सिन्हा और विवेक साव (10 वर्ष), पिता- भीम साव शामिल हैं.

घटना मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे की है. तेज आंधी आने के बाद सभी बच्चे आम चुनने गांव के ही बगल में एक पेड़ के नीचे गये थे. इस क्रम में तेज आंधी के साथ आयी बारिश में हुई वज्रपात से पांचों बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये. अन्य बच्चों के शोर पर पंहुचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के सदर अस्पताल कोडरमा भेजवाया, लेकिन सदर अस्पताल जाने के क्रम एक बच्चा शिवम की मौत हो गयी. वहीं घायल अन्य बच्चों का इलाज अलग-अलग निजी क्लिनिकों में कराया जा रहा है. बच्चे की मौत की खबर सुनते परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. अचानक घटी इस घटना से पूरा गांव सदमे में है. मृतक शिवम उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगीडीह में कक्षा वर्ग छह में पढ़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें