27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी कंपनी को काम, फिर भी नहीं मिला आराम

पार्किंग स्टैंड की जगह पर पसरा रहता है कचरा, बदबू से लोग परेशान शहर में स्वच्छता का हाल झंडा चौक के समीप माइका गली व ब्लाॅक रोड मुहाने का हाल बुरा बदबू और मच्छर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है झुमरीतिलैया : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के दावे तो लंबे समय […]

पार्किंग स्टैंड की जगह पर पसरा रहता है कचरा, बदबू से लोग परेशान

शहर में स्वच्छता का हाल
झंडा चौक के समीप माइका गली व ब्लाॅक रोड मुहाने का हाल बुरा
बदबू और मच्छर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है
झुमरीतिलैया : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के दावे तो लंबे समय से किये जा रहे हैं, लेकिन हालात में बदलाव पूरी तरह नहीं हो पा रहा है. जगह-जगह पर सड़क किनारे पड़ी गंदगी जहां लोगों को परेशानी कर रही है, वहीं नालियों का भी बुरा हाल है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बीच में शहर के हर तरफ साफ-सफाई का जोर दिखा, पर अब तस्वीर बदलने की बजाय कई जगहों पर बदरंग नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार शहर के कई इलाकों को साफ रखने की जिम्मेदारी नगर पर्षद के द्वारा निजी कंपनी एनएसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड को तो दे दी गयी है. कंपनी के कर्मी फिलहाल आधे हिस्से वार्ड नंबर नौ से 18 तक सफाई कार्य कर रहे हैं. कंपनी द्वारा इन वार्डों के गली मोहल्लों के घर-घर से कूड़ा संग्रहण का कार्य करना है. बावजूद इसके शहर के मुख्य बाजार की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
शहर के हृदय स्थल झंडा चौक के समीप माइका गली का हाल ऐसा है कि वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. पूरे सड़क पर कचरा फैला हुआ है. इस गली के आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल है. बदबू और मच्छर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. इसके ऊपर न नगर पर्षद का ध्यान जा रहा है और न ही निजी कंपनी का. ऐसा ही कुछ नजर बाजार के मुख्य मार्गों में से एक ब्लॉक रोड के मुहाने का है. यहां नगर पर्षद के द्वारा मोटरसाइकिल पार्किंग बनाया गया है. यहां की स्थिति ऐसी है कि पार्किंग स्थल पर मोटरसाइकिल की जगह कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. इस जगह की नाली पूरी तरह प्लास्टिक व कचरे से जाम हो गयी है.
वहीं इसी के समीप राधे-राधे कॉम्प्लेक्स के पीछे भी कूड़ा का अंबार लग गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉम्प्लेक्स के लोग सीधा ऊपर से कचरा नीचे फेंक देते हैं, जिससे कचरे का ढेर जमा हो गया है. आसपास के लोगों का कहना है कि नगर पर्षद द्वारा सफाई शुल्क तो लिया जा रहा है, लेकिन इसकी सफाई नहीं होती है. लोगों का यह भी कहना है कि जब सफाई कर्मी कूड़ा संग्रहन करने पहुंचते हैं तो उनसे इस जगह की सफाई करने की बात कहने पर वे कहते हैं कि हमे सिर्फ डोर-टू डोर-कूड़ा संग्रहण करना है
नालियां और उससे निकला कचरा उठाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. यह नगर पर्षद का कार्य है. लोगों का कहना है कि सफाई शुल्क तो नगर पर्षद द्वारा हमसे लिया जाता है, लेकिन इसका फायदा हमे नहीं मिल रहा. निजी कंपनी और नगर पर्षद के इस रवैये के बीच जनता पीस रही है. लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही हमारे आसपास कचरा का अंबार रहा, तो इसमें पलने वाले जानलेवा मच्छरों से हमें बीमारी फैलने का डर है.
कचरा व प्लास्टिक से नाली हो जाती है जाम
ब्लॉक रोड में स्थित दुकान के संचालक राजेंद्र साहू का कहना है आसपास के कॉम्प्लेक्स के पीछे में दुकानदारों द्वारा जो कचरा फेंका जाता है, वह कचरा व प्लास्टिक उड़ कर नाली में चला जाता है. इससे नाली जाम हो जाती है. इसके बाद बहुत ही गंदी बदबू आती है. नितेश कुमार का कहना है नगर पालिका के द्वारा डस्टबीन लगाये जाने के बाद भी जितने भी फल दुकानदार हैं, होटल वाले हैं सारा कचरा सड़क के किनारे ही लाकर डाल देते हैं. इससे पूरी नाली जाम हो जाती है.
गांधी स्कूल रोड निवासी प्रिंस कुमार वर्णवाल ने कहा कि नगर पर्षद के द्वारा लोगों पर तरह-तरह का टैक्स थोपा जा रहा है, मगर व्यवस्था के नाम पर चौपट है. लोगों से होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा था वह तो ठीक है, पर अब जिस प्रकार स्वच्छता के नाम पर पैसा लिया जा रहा है उसका एक प्रतिशत भी शहर साफ नहीं रहता है.
दावा : सुबह-शाम हो रहा कचरा उठाने का कार्य
इस संदर्भ में पूछे जाने पर निजी कंपनी के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार झा ने बताया कि हमारे कर्मी अपना कार्य बखूबी कर रहे हैं. कर्मी सुबह और शाम बाजार में भीड़ कम होने पर कचरा उठाने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में अगर दोपहर में लोगों द्वारा फिर से कचरा फेंका जाता है, तो सड़क पर कचरा दिखता है. इस समस्या को भी दूर करने का प्रयास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें