कोडरमा बाजार : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय बुधवार को स्थानीय परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर धान अधिप्राप्ति की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि एक लाख 45 हजार क्विंटल के विरुद्ध, अबतक 29 हजार क्विंटल धान का क्रय विभिन्न पैक्सों के माध्यम से किया गया. जिसमें करीब 26 हजार धान चावल मीलों को भेजा गया.
मंत्री श्री राय ने कहा की किसानों का लंबित भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा. वहीं परिवहन अभिकर्ता का बकाया भुगतान गुरुवार तक करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, नरेश रजक आदि मौजूद थे.
सलाहकार नियुक्त करना सीएम का विशेष अधिकार, विरोध जारी रहेगा : बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य के जिन जिलों में लक्ष्य से काफी कम धान की खरीदी हुई है, ऐसे जिलों को चिह्नित कर वहां स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर धान क्रय में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री राय ने कहा कि कोडरमा जिले में भी लक्ष्य से कम धान का क्रय हुआ है, यहां एक लाख 45 हजार क्विंटल के विरुद्ध अब तक 29 हजार क्विंटल ही धान क्रय हुआ है. इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पैक्सों के माध्यम से बेचे गये धान का भुगतान लंबित रहने का मुख्य कारण तकनीकी है, जिस सिस्टम से पूर्व में भुगतान किया जा रहा था, उसमे काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अब आरटीजीएस के माध्यम से कृषकों का भुगतान किया जा रहा है.
किसानों का लंबित भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा. अगले वर्ष से डिजिटल साइन के माध्यम से कृषकों को भुगतान किया जायेगा, ताकि समय पर कृषकों को उनका पैसा मिल सके. आनेवाले दिनों में धान क्रय और उसके भुगतान की प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा. पैक्सों में एक दिन भी धान नहीं रहे, बल्कि क्रय के बाद सीधे मिलों तक पहुंच जाये इसकी व्यवस्था की जा रही है. आनेवाले दिनों में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच राशन वितरण सिस्टम में भी बदलाव किया जायेगा. अनाज के अभाव में भूख किसी की मौत न हो. इसके लिए एक समिति बनायी गयी है जो इस तरह के मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि अनाज वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए एक सेल का गठन किया गया है. जहां कोई भी व्यक्ति फोन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. जिनके पास आधार नही है या किसी कारण से आधार मैच नहीं कर रहा है तो वैसे लाभुकों को भी एक प्रक्रिया के तहत अनाज दिया जायेगा. इसके लिए पूर्व में ही दिशा निर्देश दिया गया है. सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काम कर रही है, जब मुझे कोई सलाह या शिकायत करना होता है तो बेझिझक करते है. पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि सलाहकार नियुक्त करना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. वे किसी को भी बना सकते है इस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकता, लेकिन मेरा विरोध जारी रहेगा. मेरे विचार से किसी जिले के डीसी को प्रोमोशन देकर उसे उसी प्रमंडल में आयुक्त नहीं बनाना चाहिए. इससे उसके डीसी रहते किये गये कार्य प्रभावित होने की संभावना रहती है.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : खाद्य आपूर्ति मंत्री के कोडरमा आगमन पर पार्टी के जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, संतोष साव, नरेंद्र पाल आदि मौजूद थे.
मधुमक्खियों के हमले से अधिकारी हुए घायल
बैठक के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के जाने के बाद जैसे ही परिसदन से स्थानीय अधिकारी निकले ठीक उसी समय मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के अचानक हमले से परिसदन में अचानक अफरा-तफरी मच गया. लोग बचने के लिए इधर उधर भागने लगे. इसके बावजूद भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.