10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 गिरफ्तार, जेल

पुलिस ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करायी प्राथमिकी कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के बेकोबर दक्षिणी पंचायत के ग्राम ढोंगोपहरी में बीती बुधवार की शाम को सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के जुलूस में किये गये पथराव के बाद दोनों पक्षों में हुई झड़प मामले में पुलिस ने नाजायज मजमा बना कर, […]

पुलिस ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करायी प्राथमिकी
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के बेकोबर दक्षिणी पंचायत के ग्राम ढोंगोपहरी में बीती बुधवार की शाम को सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के जुलूस में किये गये पथराव के बाद दोनों पक्षों में हुई झड़प मामले में पुलिस ने नाजायज मजमा बना कर, लाठी डंडे, हॉकी स्टिक, ईंट पत्थर आदि से हमला करने, सामानों को तोड़-फोड़ करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक पक्ष के 11 नामजद व 150 अज्ञात तथा दूसरे पक्ष के 10 नामजद व 150 अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसमे एक पक्ष के रहमत अली (बेकोबर मुखिया), पिता- अलीजान मियां के अलावा मो फिरोज (पिता- सुलेमान मियां), मो सद्दाम (पिता- शकूर मियां), मो हनीफ (पिता- अलीजान मियां), नईम अंसारी (पिता- महबूब मियां), शहाबुद्दीन (पिता- महबूब मियां), मंसूर आलम (पिता- मो हनीफ मियां), मेराज अंसारी (पिता- जुम्मन अली), ताहिर अंसारी (पिता- अकबर मियां) के नाम शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के सुरेंद्र पंडित (पिता- महादेव पंडित), दिनेश पंडित (पिता- सीताराम पंडित), चंद्रिका प्रसाद (पिता- थानों सुंडी), रंजीत प्रसाद (पिता- गुरु सहाय प्रसाद), दशरथ कुमार पंडित (पिता- अर्जुन पंडित) सभी बेकोबर निवासी के नाम शामिल हैं.
भाजपा ने की निंदा, जांच की मांग: इधर, घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी व प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बेकोबार की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत घटना का अंजाम दिया है.
उन्होंने कहा है कि घटना की जांच कर दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने जयनगर थाना में भाजपा नेता बीरेंद्र स्वर्णकार पर दर्ज कराये गये मनगढ़ंत मुकदमा के मामले में भी जांच की मांग की है. तीनतारा निवासी अनिरुद्ध सिंह की हत्या मामले की जांच कर इसमें शामिल लोगों को सजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें