7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व खेलकूद एक-दूसरे के पूरक : डॉ नीरा

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा बाजार : यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल इंदरवा में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेलकूद एक-दूसरे के पूरक है. शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी शिक्षा ग्रहण करने में […]

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कोडरमा बाजार : यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल इंदरवा में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेलकूद एक-दूसरे के पूरक है. शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी शिक्षा ग्रहण करने में मन लगेगा. खेलकूद से दिमाग को ताजगी मिलती है, इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है. जिप सदस्य रेखा देवी ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है.
विद्यालय के निदेशक सह पूर्व प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने विद्यालय की शुरुआत से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. खेलकूद प्रतियोगिता में सभी वर्ग के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस में कक्षा छह की छात्रा गुड़िया कुमारी प्रथम, कक्षा पांच की प्रियंका कुमारी द्वितीय, कक्षा सात की गायत्री कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा छह विजेता व कक्षा पांच उपविजेता रहा. 10 ओवर के सीमित क्रिकेट मैच में नेपच्यून ग्रुप को ज्यूपिटर ग्रुप ने हराया. इस प्रकार विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार सिन्हा ने की. कार्यक्रम को शिक्षक राजेश कुमार, गौरीशंकर कुमार, रोहित कुमार, इंदु सिन्हा, नेहा कुमारी, तेज नारायण सिंह आदि ने सफल बनाया. मौके पर उप मुखिया लीलावती देवी, पंसस राजेश कुमार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, कमल क्लब अध्यक्ष विनोद साव, यमुना यादव, जगन्नाथ शर्मा, रामचंद्र यादव समेत अभिभावक व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें