19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा पुलिस लाइन. डीसी व एसपी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

कोडरमा/चंदवारा: दुर्गापूजा व मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द्र के साथ संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी एसके झा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी करने के बाद मंगलवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में […]

कोडरमा/चंदवारा: दुर्गापूजा व मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द्र के साथ संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी एसके झा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी करने के बाद मंगलवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी व एसपी ने सभी पदाधिकारियों से पर्व के दौरान अपनी ड्यूटी स्थल पर हर हाल में मौजूद रहने, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने व पूजा के दौरान की हर गतिविधि की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया. पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, डीएसपी कर्मपाल उरांव भी मौजूद थे.

मौके पर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्र की समस्या को लेकर जानकारी ली. उन्होंने थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पदाधिकारी को अपना मोबाइल चालू रखने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी पूजा पंडालों के बगल में एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर एक जवान कहीं भी कोई अनावश्यक वस्तु दिखे, तो तुरंत वरीय पदाधिकारी को बतायें. एसपी ने पूजा पंडालों व आसपास हर हाल में सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था करने को कहा. पीसीआर को पेट्रोलिंग के साथ-साथ एक किलोमीटर क्षेत्र में नजर रखने को कहा गया. एसपी ने कहा कि सभी पदाधिकारी ध्यान रखें कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से कोई व्यक्ति अफवाह न फैलायें और न भड़काऊ मैसेज ग्रुप में डाले. उन्होंने सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष से वोलेंटियर का नाम पता मोबाइल नंबर के साथ थाना में जमा कराने को कहा.

उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि सभी सीओ बीडीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने जगह पर मुस्तैद रहेंगे. किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. संचालन एसडीपीओ अनिल शंकर ने किया. मौके पर सार्जेंट अभिमन्यु कुमार, अनिश मोमिन कुजूर, इंस्पेक्टर आरके तिवारी, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, डैम ओपी प्रभारी कन्हाय सिंह, जयनगर प्रभारी हरिनंदन सिह, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, सीओ मुजाहिद अंसारी, अशोक राम, नाजिया अफरोज, बालेश्वर राम, बीडीओ पल्लवी सिन्हा, मिथिलेश कुमार चौधरी, नारायण राम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा, सच्चिदानंद कुमार मौजूद थे.

प्रखंडवार बनाये गये है वरीय पदाधिकारी : पर्व के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक अपने जगह पर मौजूद रहने को कहा गया. संपूर्ण प्रभारी एसडीओ व एसडीपीओ को सौंपा गया है, जबकि प्रत्येक प्रखंड के लिए वरीय पदाधिकारी बनाये गये है. इसमें कोडरमा प्रखंड के लिए डीडीसी, मरकच्चो के लिए अपर समाहर्ता, जयनगर के लिए एसडीओ, सतगावां के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, चंदवारा के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डोमचांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला व असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स को दंडाधिकारी बनाये गये है. पीसीआर गश्ती दल को अलग-अलग इलाकों में नजर रखने की जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें