कोडरमा : भाकपा माओवादियों के खिलाफ जंगली इलाके में लगातार चल रहे सर्च अभियान में सीआरपीएफ व कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गुरुवार को चंदवारा थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में माओवादियों द्वारा जमीन में प्लांट किये गये 13 आइइडी (सीरियल बम) बम बरामद किया है. बरामद बम करीब 2.5 से 15 किलो तक के हैं.
बम निरोधक दस्ता ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गुरुवार को भी सीआरपीएफ, सैफ, जिला पुलिस बल के जवान ओकरचुंआ लंगरी घाटी के बीच सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जंगल में जमीन के नीचे तार नजर आया. जवानों ने सर्च किया तो अंदर से बम बरामद हुआ.