सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो करेंगे धनरोपनी
जयनगर : प्रखंड के कंद्रपडीह पंचायत स्थित बांझेडीह फोरलेन से डुमरडीहा होते हुए सैनिक स्कूल तिलैया डैम तक जानेवाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा से लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है. वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. फोरलेन से आगे डुमरडीहा चौक पर बड़े-बड़े गड्ढें बन आये हैं, जिसमें जल जमाव होता है. ग्रामीणों के सहयोग से पंसस बिदंवा देवी ने सड़क की दुर्दशा को दूर करने की कई बार प्रयास किया मगर बगैर मरम्मत के इस सड़क की दशा सुधरने वाली नहीं है.
रविवार को इस राह पर चलनेवाले कई चार पहिया वाहन कीचड़ में फंस गये, तो कई बाइक सवार कीचड़ में गिर गये. सड़क पर कीचड़ के जमाव के कारण लोगों ने किनारे से निकले का प्रयास किया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऑटो आदि पर सवार लोगों को उतर कर पैदल कीचड़ पार करना पड़ा. पंसस बिंदवा देवी ने सड़क की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले वर्ष से ही जिला व प्रखंड प्रशासन के अलावा स्थानीय विधायक के इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रही हूं, मगर कोई सुनने वाला नहीं है. कहा कि अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो शीघ्र ग्रामीणों के सहयोग से धान रोपनी करूंगी. पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, खूब लाल यादव, चिंतामणी यादव, दिनेश्वर राणा, रीतलाल यादव, सुनील यादव, पप्पू यादव, महावीर यादव ने सड़क मरम्मत की मांग की है.