24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल कारा में लगेगा 4 जी जैमर

कोडरमा बाजार: उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को उग्रवाद प्रभावित फोकस एरिया, आइएपी/एसीपी, अर्द्धनिर्मित भवन, पीएमजी दिशा व कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने समेत कई निर्देश जारी किये. कारा सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान डीसी […]

कोडरमा बाजार: उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को उग्रवाद प्रभावित फोकस एरिया, आइएपी/एसीपी, अर्द्धनिर्मित भवन, पीएमजी दिशा व कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने समेत कई निर्देश जारी किये. कारा सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान डीसी ने मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, जेल के अंदर जानेवाले कर्मियों, बंदियों की सख्ती से तलाशी लेने, इसमें लापरवाही बरतने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक को कहा गया कि मंडल कारा में तैनात जिला बल के जवानों को हर तीन माह में बदलते हुए रोस्टर के आधार पर ड्यूटी दी जायेगी. जेल में लगे सीसीटीवी को और अधिक कारगर बनाने के अलावा 2जी की जगह 4जी जैमर लगाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. प्रभारी जेल अधीक्षक को जेल मैन्युअल के अनुसार सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि जेल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक का प्रतिनियोजन देवघर हो जाने से बंदियों के इलाज में परेशानी हो रही है.

इस पर डीसी ने प्रभारी सीएस को अबिलंव दूसरे चिकित्सक को जेल में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रभारी सीएस डॉ बिनोद कुमार, एसीएफ बीबी सिन्हा, डीएसपी कर्मपाल उरांव, प्रभारी जेल अधीक्षक कमलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव, इडीएम राजदेव महतो, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रफुल्ल कुमार चौधरी, महबूब आलम, देवेंद्र कुमार, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
शिक्षित बेरोजगारों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
उग्रवाद प्रभावित फोकस एरिया की बैठक में डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देश के बाद प्रशिक्षण शिविर नहीं लगाने पर फटकार लगाते हुए कल्याण विभाग के छात्रावासों में प्रशिक्षण शिविर लगा कर प्रत्येक प्रखंड से 10-10 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. समाज कल्याण पदाधिकारी को सहायिका विहीन तीन केंद्रों में सहायिका के चयन करने के लिए आमसभा करने, शौचालय विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण के लिए बीडीओ से संपर्क कर निर्माण कार्य शुरू करने, परियोजनावार कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि सतगावां में चलंत चिकित्सा वाहन नहीं चल रहा है.

इस पर डीसी ने उसे अविलंब चालू करने तथा जहां मोबाइल यूनिट लगे उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और संबंधित क्षेत्र के बीडीओ को इसकी सूचना देने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ले सकें. आरइओ की समीक्षा के क्रम में डीसी ने सड़क निर्माण से संबंधित पूर्व में भेजे गये चार प्रस्ताव के साथ जानपुर से कोठियार तक बननेवाली सड़क योजना को शामिल करते हुए पुनः विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. प्रखंडों के बीडीओ को प्रखंडस्तर पर बैठक आयोजित कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने को कहा गया, ताकि फोकस एरिया में तेजी से योजना पूरी हो सकें. इसका अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गयी.

वन विभाग को एनओसी लेकर कार्य शुरू करने का निर्देश
वन भूमि होने से कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लंबित रहने के कारण डीसी ने संबंधित विभाग को वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर योजनाओं को शुरू करने का निर्देश दिया. इसके लिए डीएफओ को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में बताया गया कि कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र तारा घाटी व खलकथंबी में वन भूमि होने के कारण स्कूल भवन व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण लंबित हैं. सतगावां प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के लिए पेड़ काटने व उरवां स्थित झील रेस्टोरेंट के समीप सड़क निर्माण के लिए पेड़ काटने की अनुमति वन विभाग से लेने आदि का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel