Advertisement
मारपीट व छिनतई का आरोप
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के बरियारडीह निवासी मदन यादव ने थाना में आवेदन देकर मारपीट करते हुए छिनतई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि वे शाम सात बजे अपने दुकान में बैठ कर हिसाब मिला रहे थे. इस बीच विजय यादव, मुकेश यादव, अरविंद यादव, सकलदेव […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के बरियारडीह निवासी मदन यादव ने थाना में आवेदन देकर मारपीट करते हुए छिनतई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि वे शाम सात बजे अपने दुकान में बैठ कर हिसाब मिला रहे थे. इस बीच विजय यादव, मुकेश यादव, अरविंद यादव, सकलदेव यादव, राजेश यादव, जयदेव यादव व पिंटू यादव उनके दुकान पर पहुंचे और एक व्यक्ति ने मेरे माथे पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. बचाव करने के दौरान कुल्हाड़ी मेरे पैर में लगा, जिससे मैं घायल हो गया. इस बीच एक व्यक्ति ने मेरे दुकान के गल्ले में रखे 4800 रुपये निकाल लिये. हल्ला सुन बचाव के लिए पहुंचे मेरे पुत्र जनार्दन यादव के साथ उनल़ोगों ने मारपीट की. वहीं दूसरी ओर विजय यादव ने भी थाना में आवेदन देकर मदन यादव व जनार्दन यादव को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
विजय यादव द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे बाइक से घर जाने के दौरान मदन यादव व जनार्दन यादव गाली-गलौज करते हुए मुझ पर लाठी से वार कर दिया, जिससे मैं बाइक के साथ सड़क पर गिर गया. इस बीच मदन यादव बोला कि साला तुम हरिजन का रहनुमा और नेता बना है. हरिजन को माथा पर चढ़ाया है.
कहते हुए मारपीट करने लगा और मेरे जेब से 14 हजार रुपये निकाल लिया. हल्ला करने पर चौक पर से सकलदेव यादव, अरविंद यादव, यमुना यादव दौड़ कर बचाने लगे, तो उनलोगों के साथ भी वे लोग मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने दोनों आवेदनों के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement