7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहद खास होगा सावन, होंगे पांच सोमवार

कांवरियों के मनोरंजन के लिए भजन कृतन की भी व्यवस्था की जाती है. कोडरमा बाजार : देवों के देव भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह सावन सोमवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर शिवभक्तों में अलग अनुभूति दिख रही है.अभ्रक नगरी के नाम से विख्यात कोडरमा में शिवभक्ति की तैयारी पूरी हो चुकी है. […]

कांवरियों के मनोरंजन के लिए भजन कृतन की भी व्यवस्था की जाती है.
कोडरमा बाजार : देवों के देव भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह सावन सोमवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर शिवभक्तों में अलग अनुभूति दिख रही है.अभ्रक नगरी के नाम से विख्यात कोडरमा में शिवभक्ति की तैयारी पूरी हो चुकी है. ध्वजाधारी धाम में साफ-सफाई पूरी हो गयी है.
धाम के मुख्य महंथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में पूरे धाम परिसर की सफाई की गयी है. इसके अलावा विभिन्न शिवालयों में भी साफ-सफाई की गयी है. इस बार सावन का महीना बेहद खास संयोग लेकर आया है.
वर्षों बाद इस वर्ष सावन माह में चार की बजाय पांच सोमवार का संयोग बन रहा है. सावन माह की शुरुआत व समापन दोनों सोमवार के दिन होने के साथ-साथ पांच सोमवार होने के कारणइस बार के सावन माह का विशेष महत्व है. मनीष पांडेय ने बताया कि इस बार के सावन माह में तीन सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं.
पहला सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगा और आखिरी सोमवार के सर्वार्थ सिद्धि योग में समापन. उन्होंने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग का
वक्त बेहद ही शुभ होता है, इस दिन की गयी पूजा-अर्चना यज्ञ आदि का महत्व काफी अधिक होता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष का सावन शिव भक्तों के लिए संपूर्ण फलदायक बन कर आया है.
ध्वजाधारी धाम में उमड़ती है शिवभक्तों की भीड़: वैसे तो सालों भर ध्वजधारी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, मगर सावन के प्रत्येक सोमवारी को यहां अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त 778 सीढ़ियां चढ़ कर पहाड़ की चोटी पर अवस्थित शिवलिंग का जलाभिषेक करते है. इस दौरान शिवभक्तों द्वारा बोलबम के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो जाता है.
कांवरियां विश्राम शिविर में दिखता है सेवा का अद्भुत नजारा : जिला मुख्यालय के स्थानीय उत्साही युवकों द्वारा वर्षों पूर्व शुरू किया गया कांवरिया विश्राम शिविर इस बार भी लगाया जा रहा है.
हनुमान मंदिर के निकट शिविर के निर्माण में अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को शिविर का उदघाटन बाबा सुखदेव दास जी महाराज व अन्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा. लगातार एक माह तक चलने वाले शिविर में बिहार राज्य के नवादा, बिहारशरीफ समेत अन्य जिलों के अलावा झारखंड राज्य के हजारीबाग, चतरा आदि जिलों से बाबा धाम जानेवाले शिवभक्त लौटने के क्रम में यहां रात्रि विश्राम करते हैं. स्थानीय युवकों द्वारा उन्हें रात्रि विश्राम के अलावा चाय, पानी व गर्म पानी आदि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है. कांवरियों के मनोरंजन के लिए भजन कृतन की भी व्यवस्था की जाती है.
धाम में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि सावन के मौके पर ध्वजधारी धाम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए धाम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें