Advertisement
दो पदाधिकारियों का वेतन कटा
13वें फोकस एरिया में चल रही योजनाओं की समीक्षा, डीसी ने दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार : 13वें फोकस एरिया में विभिन्न विभागों से संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा बैठक में डीसी ने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत […]
13वें फोकस एरिया में चल रही योजनाओं की समीक्षा, डीसी ने दिये कई निर्देश
कोडरमा बाजार : 13वें फोकस एरिया में विभिन्न विभागों से संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा बैठक में डीसी ने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत कुमार व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण पूछने, जिला शिक्षा अधीक्षक को फोकस एरिया में अवस्थित विद्यालयों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया गया. डाटा बेस में विद्यालयवार विद्यार्थियों की संख्या, उपलब्ध सुविधाएं आदि की जानकारी मांगी गयी है.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से इन क्षेत्रों में पड़ने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की पूरी जानकारी से संबंधित डाटा बेस तैयार करने को कहा गया. डीसी ने डीएसडब्लूओ को निर्देश दिया कि 13वें फोकस एरिया में अवस्थित केंद्रों में नामांकित बच्चों की संख्या, भवनहीन केंद्रों की संख्या, सुविधायुक्त व सुविधाविहीन केंद्रों व सेविकाओं की संख्या से संबंधित डाटा बेस उपलब्ध करायें. साथ ही ऐसे क्षेत्रों में अब तक कितने भूमिहीनों को भूमि पट्टा दिया गया, कितने योग्य लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिला, इससे संबंधित प्रतिवेदन मांगा गया.
डीसी ने कहा कि यदि सभी योग्य लाभुकों को भूमि पट्टा दे दिया गया हो, तो संबंधित अंचल के सीओ प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को कहा गया कि 13वें फोकस एरिया में रहनेवाले कितने योग्य लाभुकों को दिव्यांग, विधवा व वृद्धा पेंशन का लाभ दिया गया है.
इस पर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ-साथ छूटे योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलायें. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सीएस ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में हेल्थ कैंप आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाइयां दी गयी है. इस पर डीसी ने कहा कि छूटे हुए क्षेत्रों में अविलंब कैंप का आयोजन करें. पशुपालन पदाधिकारी को योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव बना कर राशि आवंटन के लिए विभाग से पत्राचार करें और राशि आवंटित होते ही इन क्षेत्रों में बकरी शेड, पशुपालन व बकरी पालन योजना का लाभ योग्य लाभुकों को दें. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित झरकी में तीन चापानल अधिष्ठापन कर ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, अन्य जरूरत वाले क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है.
बैठक में डीसी ने 13वें फोकस एरिया में संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने समेत कई निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीपीओ शाहिद अहमद, एसडीपीओ अनिल शंकर, डीइओ पीपी झा, सीएस डॉ बीपी चौरासिया, डीएसडब्लूओ मनीषा वत्स, डीएसइ परबला खेस, प्रखंडों के बीडीओ समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement