खूंटी : श्रम विभाग के द्वारा खूंटी के गुटजोरा में शिविर लगाया गया. इसमें श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने ग्रामीणों को श्रम विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं सहित निबंधन आदि की जानकारी दी. बताया कि जो मजदूर दूसरे राज्य में काम की तलाश में जाते-आते हैं, उनके लिए लाल रंग का परिचय पत्र पंंचायत सचिव के द्वारा निर्गत किया जाता है.
जो मजदूर ठेकेदार के माध्यम से जाते हैं, उनका हरा कार्ड बनाया जाता है. कार्ड के रहने से किसी दुर्घटना के होने पर कई सरकारी सहायता दी जाती है. श्रम अधीक्षक जिले के प्रवासी मजदूरों के परिवारों से भी मिले. गुटजोरा, खिजरी, घाघरा आदि गांवों के संबंधित परिवार के सदस्यों का निबंधन किया. जिनका वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बना है, उनकी जानकारी ली. संबंधित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को उक्त कार्ड बनाने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि संबंधित कैंप में 19 श्रमिकों का निबंधन का फॉर्म व आठ लोगों का लाल कार्ड फॉर्म भरा गया.