Advertisement
पुस्तकालय ज्ञान का मंदिर: उपायुक्त
पहल. जिला पुस्तकालय का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया खूंटी : लोगों के लिए पुस्तक सबसे अच्छा दोस्त होता है. जो जीवन भर लोगों को ज्ञान पाने की दिशा में हमेशा पथ प्रदर्शक बना रहता है. जिला पुस्तकालय का खुलना शिक्षा व ज्ञान के विकास में पहला कदम है. सभी को मिल कर इसे और आगे […]
पहल. जिला पुस्तकालय का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया
खूंटी : लोगों के लिए पुस्तक सबसे अच्छा दोस्त होता है. जो जीवन भर लोगों को ज्ञान पाने की दिशा में हमेशा पथ प्रदर्शक बना रहता है. जिला पुस्तकालय का खुलना शिक्षा व ज्ञान के विकास में पहला कदम है. सभी को मिल कर इसे और आगे ले जाना है. यह बात शनिवार को डीसी डॉ मनीष रंजन ने खूंटी के व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित जिला पुस्तकालय के उदघाटन समारोह में कही.
उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है. जरूरत है सभी शिक्षाविदों को मिल कर इनकी प्रतिभा को निखारने व आगे लाने की. विद्यार्थियों को कैरियर काउंसेलिंग के जरिये, प्रगति के मार्ग पर लाया जायेगा. पुस्तकालय में बैंक, रेलवे सहित अन्य क्षेत्र के सभी प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी. कौशल विकास के सेंटर भी यहां चलाये जायेंगे. विद्यार्थियों को कोचिंग की व्यवस्था भी नि:शुल्क दी जायेगी.
कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि वे विद्यार्थियों को उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सशक्त करें, तभी क्षेत्र का विकास होगा. इ-लाइब्रेरी की स्थापना भी यहां जल्द होगी. विद्यार्थियों को यहां भोजन के लिए मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की भी स्थापना की गयी है. मुंडारी भाषा एवं संस्कृति काफी जीवंत है. सभी मुंडारी भाषा का व्यवहारिक ज्ञान जरूर रखें. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी पुस्तकालय का पूरा उपयोग करें.
क्षेत्र का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ें. उम्मीद है पुस्तकालय विद्यार्थियों के शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल व प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव ने कहा कि जिले में हर विद्यार्थी टैलेंटेड होता है. पर उन्हें आगे बढ़ने में उचित पथ प्रदर्शक नहीं मिलते हैं. जिले में आइएएस, इंजीनियर, शिक्षाविद आदि की कोई कमी नहीं हैं. सभी की कोशिश हो कि कुछ समय बच्चों को मोटिवेट करने के बाबत समय जरूर निकालें. विद्यार्थियों का आनेवाला दिन जरूर सुनहरा होगा. एसडीओ प्रणव पाल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य के धुनी बनें, किताबों को अपना सच्चा दोस्त सदैव मानें. समग्र विकास जरूर होगा. जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने अनुमंडल पुस्तकालय के जीर्णोंधार की मांग की. संचालन गौतम राणा, अंजना बेदिया, सलील वरण कुंडू ने किया.
प्रशिक्षु आइएएस सम्मानित
खूंटी की प्रशिक्षु आइएएस विजया जाधव का जिले में छह माह का प्रशिक्षण कार्यकाल 21 मई को पूरा होगा. प्रशिक्षण के दौरान विजया जाधव ने महिला समूहों के विकास, शिक्षा, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के विकास आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इस निमित उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने पुस्तकालय उदघाटन समारोह में उन्हे सम्मानित किया.
बुके की जगह किताबें दें: डीसी डॉ मनीष रंजन ने कहा कि समारोह में लोग अतिथियों को बुके की जगह कम मूल्य की ही सही, पर पुस्तक देकर अभिनंदन करें. ताकि ये पुस्तक बाद में पुस्तकालय में काम आ सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement