Advertisement
शिक्षा के विकास में सहयोग करें : डीसी
खूंटी : बिरसा मुंडा ने शोषण के खिलाफ बेहतरी के लिए कार्य किया था. सभी को उनके कार्य व नीति से प्रेरणा लेनी चाहिए. आदिवासी समाज सहित सभी समुदाय के लोग शिक्षा के विकास में सहयोगी बनें. सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लें. उक्त बातें बुधवार को तोरपा प्रखंड के कसमार के पुटकल टोली में […]
खूंटी : बिरसा मुंडा ने शोषण के खिलाफ बेहतरी के लिए कार्य किया था. सभी को उनके कार्य व नीति से प्रेरणा लेनी चाहिए. आदिवासी समाज सहित सभी समुदाय के लोग शिक्षा के विकास में सहयोगी बनें. सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लें. उक्त बातें बुधवार को तोरपा प्रखंड के कसमार के पुटकल टोली में मुंडा, पहान व पड़हा राजाओं के द्वारा बोर्ड की स्थापना बैठक में डीसी मनीष रंजन ने कही. उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकें, इसके लिए जिला प्रशासन आपके साथ है.
पेयजल सहित गांवों को कोई भी बुनियादी समस्या हो तो इसकी जानकारी दें. यथासंभव समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. क्षेत्रीय संस्कृति व भाषा को जीवंत करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुंडारी भाषा में पुस्तकों का वितरण संबंधित स्कूलों में किया गया है. उपायुक्त ने ग्रामीणों से नशा छोड़ने की अपील की.
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में हर वर्ग के लोगों को आगे आने का आह्वान किया. बैठक में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि डायन प्रथा प्रगतिशील समाज के लिए अभिशाप है. इस प्रथा के चंगुल में फंस कर कइयों की जान तक चली जाती है.
उन्होंने गांवों में डायन जैसी प्रथा को हटाने के लिए जागरूकता लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिले में एक अभियान बना कर लगभग 1500 एकड़ में फैले अफीम की खेती नष्ट की गयी है. सभा का संचालन एग्नेश हेमरोम तथा धन्यवाद ज्ञापन विलकन तोपनो ने किया. मौके पर जेएमएम अध्यक्ष उदय तोपनो, मेरीमनी तोपनो, नियरन हेरेंज, रतन मुंडा, संजय होरो, कार्लोस भेंगरा, धनमसीह गुड़िया, निकोदिम गुड़िया, राफेल तोपनो, अनिल व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement